LIC के पास हैं इस कंपनी के 67 लाख शेयर, 135% चढ़ गया भाव, खरीदने की मची है लूट
- LIC Backed PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। डिफेंस सेक्टर तेजी से निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
LIC Backed PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। डिफेंस सेक्टर तेजी से निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। भारत के सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक एलआईसी, पिछली दो तिमाहियों से प्रमुख रक्षा स्टॉक में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है। यह स्ट्रैटेजिक कदम इस सेक्टर में बढ़ते विश्वास को दिखाता है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी इस रक्षा स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है। हम बात कर रहे हैं PSU शेयर भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) की।
कंपनी के शेयर
शुक्रवार को बीएसई पर भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर 1419.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 51,791 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 135 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास 74.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक निवेशकों के पास 12.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के पास क्रमशः 3.06 प्रतिशत और 9.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नवीनतम तिमाही अपडेट में, एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि डीआईआई ने अपनी हिस्सेदारी थोड़ी कम की है। वहीं, LIC के पास कंपनी के 1.83% स्टेक यानी 67,06,120 शेयर हैं।
कंपनी का कारोबार
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड भारत सरकार का एक उद्यम है जो निर्देशित मिसाइलों और संबद्ध रक्षा उपकरणों के निर्माण में लगा हुआ है। इसकी स्थापना 1970 में रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार के उद्यम के रूप में हैदराबाद में की गई थी। इसे 2000 में भारत सरकार द्वारा मिनी-रत्न - कैटेगरी में नामांकित किया गया था। तिमाही नतीजों के अनुसार, FY24 की चौथी तिमाही में, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने 854 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। Q4 FY24 के लिए परिचालन लाभ 316 करोड़ रुपये रहा। Q4 FY24 के लिए शुद्ध लाभ 289 करोड़ रुपये था। कंपनी ने FY24 में 2369 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जबकि FY23 में यह 2489 करोड़ रुपये था। FY24 के लिए परिचालन लाभ 537 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 613 करोड़ रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।