Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lancer Containers Lines Share down 50 percent in 50 percent in 6 month 47 rupees price

50% टूट चुका यह शेयर, लगातार करा रहा नुकसान, ₹47 पर आया भाव, विदेशी निवेशकों का है फेवरेट

  • Lancer Containers Lines Share: लांसर कंटेनर्स लाइन्स के शेयर इन दिनों कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 47.64 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 06:41 AM
share Share

Lancer Containers Lines Share: लांसर कंटेनर्स लाइन्स के शेयर इन दिनों कारोबार के दौरान फोकस में हैं। पिछले छह महीने से यह शेयर नुकसान में है। इस दौरान यह 50% तक टूट चुका है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 47.64 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी ने बीते सोमवार 2 सितंबर को ऐलान किया है कि उसने 10,000 टीईयू (बीस-फुट समतुल्य यूनिट्स) को लीज पर देने के लिए एक इंडोनेशियाई कंपनी, पीटी मैप ट्रांस लॉजिस्टिक के साथ एक डील किया है।

क्या है डिटेल

भारत में छोटी-सी शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर लांसर कंटेनर लाइन्स के मैनेजमेंट का मानना ​​है कि इस स्ट्रैटेजिक डील से कंपनी की लीजिंग एक्टिविटिज में बढ़ोतरी होगी, इससे उसे अपने कारोबार का विस्तार करने और शेयरधारक वैल्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार, कंपनी का टारगेट वित्त वर्ष 2024 में लगभग 20,000 से वित्त वर्ष 2026 तक अपनी TEU क्षमता को 45,000 तक बढ़ाना है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हर महीने 200-300 कंटेनर शामिल करके अपने कंटेनर इन्वेंट्री को लगातार बढ़ाने का इरादा है।

 

विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव

कई प्रमुख घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के नाम कंपनी के शेयरधारकों के रूप में सामने आए हैं। बीएसई पर शेयरधारिता पैटर्न के नए आंकड़ों के अनुसार, क्वांट म्यूचुअल फंड के पास कंपनी के 57,80,096 शेयर हैं, जो फर्म में लगभग 2.43 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। एलारा कैपिटल पीएलसी के पास कंपनी के 1,90,80,000 शेयर हैं, जो 8.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। दूसरी ओर मॉरीशस स्थित एजी डायनेमिक फंड्स के पास फर्म में 57,24,000 शेयर या 2.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अमेरिका स्थित मिनर्वा वेंचर्स फंड के पास 62,94,596 शेयर हैं, जिसकी कंपनी में 2.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी के शेयरों के हाल

इस स्मॉल-कैप स्टॉक का मौजूदा मार्केट कैप करीब ₹1,106.15 करोड़ है। इस साल अब तक इसमें 46 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। छह महीने में यह शेयर करीबन 50% तक टूट चुका है। हालांकि, पांच साल में इसमें 1500% से अधिक की तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस साल 5 फरवरी को इसने ₹110 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद भारी मुनाफावसूली देखी गई, जिसके कारण यह 18 जुलाई को ₹44.01 के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें