25 सितंबर को खुल रहा है KRN Heat Exchanger IPO, प्राइस बैंड का हुआ ऐलान
- KRN Heat Exchanger IPO खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 209 रुपये से 220 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है।
KRN Heat Exchanger IPO: प्राइमरी मार्केट में इस समय बहार है। केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ (KRN Heat Exchanger IPO) खुलने जा रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। KRN Heat Exchanger IPO का प्राइस बैंड 209 रुपये से 220 रुपये तय हुआ है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -
25 सितंबर को खुल रहा है KRN Heat Exchanger IPO
कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर 2024 को खुलेगा। आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों को 27 सितंबर 2024 तक का मौका रहेगा। कंपनी ने 65 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,300 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों तगह की जाएगी।
KRN Heat Exchanger IPO में अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए भी कम से 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।
341.51 करोड़ रुपये का साइज
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ का साइज 341.51 करोड़ रुपये का है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1.55 करोड़ शेयर जारी कर सकती है। Holani Consultants Private Limited इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का रेवन्यू वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में 25.47 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 20.90 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के क्लाइंट्स में Daikin, Schnieder Electric, Kirloskar, ब्लू स्टार आदि है।
कंपनी ने आईपीओ से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 9.54 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हुई थी। कंपनी ने प्रति शेयर 200 रुपये के हिसाब 4.77 लाख शेयर अलॉट किए थे।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।