Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kpil got td residential building projects worth of rs 2273 crore yet the share price fell

कंपनी को मिले ₹2273 करोड़ के प्रोजेक्ट, फिर भी शेयर के गिरे भाव

  • कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को कुल ₹2273 करोड़ मूल्य के नए ऑर्डर और अवार्ड मिलने के बावजूद इसके शेयर आज नुकसान में है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:52 AM
share Share

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को कुल ₹2273 करोड़ मूल्य के नए ऑर्डर और अवार्ड मिलने के बावजूद इसके शेयर आज नुकसान में है। केपीआईएल का शेयर सुबह 1257.90 रुपये पर खुला और 1197.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर पौने 12 बजे के करीब यह 3.25 पर्सेंट टूटकर 1201 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। नए ऑर्डर में दो प्राइमरी सेगमेंट शामिल हैं, जिनमें केपीआईएल का ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर और भारत में आवासीय भवन परियोजनाएं शामिल हैं। इन ऑर्डर के साथ इस साल अब तक कंपनी का ऑर्डर प्रवाह ₹14,100 करोड़ हो गया है।

ऑर्डर फ्लो लगभग ₹ 14,100 करोड़

केपीआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मनीष मोहनोट ने सीएनबीसी टीवी 18 से कहा, "हमारी ऑर्डर बुक टीएंडडी बिजनेस, विशेष रूप से भारत में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ मजबूत होती जा रही है। हम बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज बिजनेस में नए ऑर्डर जीतने से भी खुश हैं। ये हमें रेजीडेंशियल बिल्डिंग सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद करता है। इन ऑर्डर के साथ, हमारा साल-दर-साल ऑर्डर फ्लो लगभग ₹ 14,100 करोड़ है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आज तक के ऑर्डर इनटेक का लगभग 56% हमारे टीएंडडी बिजनेस से है।"

30 से अधिक देशों में उपस्थिति

कंपनी का इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) संचालन 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जिसकी वैश्विक उपस्थिति 74 देशों में है। सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में केपीआईएल का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 39.7% बढ़कर ₹125.6 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹90 करोड़ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.1% बढ़कर ₹4,930 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹4,518.4 करोड़ था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में KPIL का EBITDA 83.8% बढ़कर ₹438.3 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹238.4 करोड़ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें