Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kotak mahindra bank q4 result profit fall 14 percent dividend declared detail here

14% गिरा प्रॉफिट फिर भी यह बैंक बांट रहा डिविडेंड, हर शेयर पर ₹2.50 देने का ऐलान

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 16712 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15285 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
14% गिरा प्रॉफिट फिर भी यह बैंक बांट रहा डिविडेंड, हर शेयर पर ₹2.50 देने का ऐलान

Kotak Mahindra Bank Q4 result: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 4,133 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

बैंक के ब्याज से कमाई

कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 16712 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15285 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 13,530 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 12,307 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस दौरान पांच प्रतिशत बढ़कर 7,284 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 6,909 करोड़ रुपये थी।

ग्रॉस एनपीए में उछाल

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक की कुल कर्ज में ग्रॉस एनपीए चौथी तिमाही में बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गईं, जो पिछले साल मार्च के अंत में 1.39 प्रतिशत थीं। हालांकि, नेट डेब्ट के मुकाबले नेट एनपीए मार्च, 2025 में थोड़ा कम होकर 0.31 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 0.34 प्रतिशत था।

क्या कहा बैंक ने

बैंक ने कहा-पिछले वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़कर 16,450 करोड़ रुपये हो गया (कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर 2,730 करोड़ रुपये का लाभ शामिल है) जो वित्त वर्ष 2024 में 13,782 करोड़ रुपये था। कोटक जनरल इंश्योरेंस के विनिवेश पर लाभ को छोड़कर पिछले वित्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 13,720 करोड़ रुपये रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें