1100 रुपये के पार जा सकता है यह शेयर, 76% की आ सकती है तूफानी तेजी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर
- ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल से किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर 76 पर्सेंट उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी का टारगेट प्राइस रिवाइज किया है।

किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर सोमवार को BSE में 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 676 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1450 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 544.15 रुपये है।
कंपनी के शेयरों के लिए 1150 रुपये का प्राइस टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों का प्राइस टारगेट रिवाइज किया है। मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों के लिए 1150 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल से किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर 76 पर्सेंट उछल सकते हैं। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स, मिड-टू हाई kVa रेंज में वॉल्यूम्स की हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। इसके अलावा, कंपनी अगले 1-2 साल में पावरजेन रेवेन्यू में हाई हॉर्स पावर (HHP) सेल्स की हिस्सेदारी 400-500 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की तैयारी में है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अगली कुछ तिमाहियों में किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के वॉल्यूम्स में सुधार दिखने लगेगा।
6 महीने में 45% से ज्यादा टूट गए हैं किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 45 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 1286.30 रुपये पर थे। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर 17 मार्च 2025 को 676 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 1008.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 मार्च 2025 को 676 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले 5 साल की बात करें तो किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों में 615 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 93.60 रुपये से बढ़कर 670 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।