शेयर मार्केट में केतन पारेख फिर एक्टिव! SEBI की जांच में कई बड़े खुलासे
- केतन पारेख को साल 2000 के शेयर बाजार घोटाले में मुख्य भूमिका के कारण पहले जेल भेजा गया था और फिर सिक्योरिटी मार्केट से 14 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
शेयर बाजार में एक बार फिर स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख सक्रिय हो गया है। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने एक असामान्य फ्रंट-रनिंग घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस घोटाले में केतन पारेख के शामिल होने की आशंका है। बता दें कि पारेख को साल 2000 के शेयर बाजार घोटाले में मुख्य भूमिका के कारण पहले जेल भेजा गया था और फिर सिक्योरिटी मार्केट से 14 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
क्या है मामला
दरअसल, 2 जनवरी को जारी अंतरिम आदेश में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 20 से ज्यादा जगहों पर की गई जांच का ब्यौरा दिया और करीब 65.77 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की। इस मामले में केतन पारेख को भी फायदा मिला है। सेबी ऑर्डर के मुताबिक सिंगापुर स्थित ट्रेडर रोहित सालगांवकर के जरिए फ्रंट-रनिंग किया जा रहा था। सलगांवकर के एक फंड हाउस के साथ करीबी संबंध थे। रोहित सलगांवकर ने केतन पारेख के साथ मिलकर इस संबंध को भुनाया। रोहित जानकारियों को केतन पारेख तक ट्रांसफर करता था और केतन ने व्यवस्थित तरीके से कमाई कर रहा था।
पीएनबी मेटलाइफ के इक्विटी डीलर पर एक्शन
सेबी ने पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के इक्विटी डीलर सचिन बकुल दगली और आठ अन्य इकाइयों से जुड़ी एक फ्रंट-रनिंग योजना का भंडाफोड़ किया है। इन लोगों ने इस योजना के जरिये 21.16 करोड़ रुपये का अवैध लाभ कमाया था। पीएनबी मेटलाइफ ने कहा है कि उसने जांच के दौरान सेबी के साथ पूरा सहयोग किया और इस मामले में शामिल व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की है।
कंपनी ने कहा- अपनी आंतरिक प्रक्रिया के तहत हमने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। मेटलाइट कंपनी संचालन और पारदर्शिता के उच्च मानकों का अनुपालन करती है। बता दें कि फ्रंट-रनिंग से आशय अग्रिम सूचना के आधार पर शेयर बाजार में लेन-देन करना और लाभ कमाना है। उस समय तक यह सूचना ग्राहकों को उपलब्ध नहीं होती।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।