अडानी समूह का है ₹30000 करोड़ निवेश की योजना, जानिए पूरा प्लान, फोकस में शेयर
- करण अडानी ने कहा कि कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। कोच्चि में सीमेंट विनिर्माण क्षमता बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
Adani Group News: अडानी समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने केरल निवेश ग्लोबल शिखर सम्मेलन (आईकेजीएस) में कहा,‘‘ हम 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं।’’समूह पहले ही विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे का संचालन कर रहा है। वह राज्य में अपनी सीमेंट विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी विकसित करेगा।
क्या है डिटेल
समूह विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और उसने पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि समूह 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे की क्षमता को 45 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करेगा। करण अडानी ने कहा कि कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। कोच्चि में सीमेंट विनिर्माण क्षमता बढ़ाई जाएगी। कुल मिलाकर समूह अगले पांच वर्ष में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।
कंपनी के शेयरों के हाल
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 3% तक गिरकर 1080.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इस साल अब तक यह शेयर 12% और छह महीने में 27% तक टूट चुका है। सालभर में इसमें 17% तक की गिरावट दर्ज की गई है। पांच साल में कंपनी के शेयर 200% तक चढ़ गए हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।