1 साल में पैसा किया डबल, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- Stock Split: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयर का बंटवारा होने जा रहा है उसमें एक कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड (Kapil Raj Finance Ltd) भी एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा।

Stock Split: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयर का बंटवारा होने जा रहा है उसमें एक कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड (Kapil Raj Finance Ltd) भी एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। 100 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का प्रदर्शन पिछले एक साल में शानदार रहा है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। आइए डीटेल्स में जानते हैं कंपनी के विषय में -
मंगलवार को है रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के लिए 15 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी मंगलवार को स्टॉक एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेगा।
शेयर बाजार में गदर मचा रही है कंपनी
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.93 प्रतिशत की गिरावट के बाद 68 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस साल जब ज्यादातर कंपनियां शेयर बाजार में संघर्ष करती हुई नजर आईं तब यह स्टॉक निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 240 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 78.99 रुपये और 52 वीक लो लेवल 18.47 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 74 करोड़ करोड़ रुपये का है। बता दें, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1500 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 141 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)