Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan jewellers india shares surge above 11 percent price cross 500 rs what reason

₹500 के पार गया ज्वेलरी कंपनी का शेयर, 12% उछला भाव, आपका है दांव?

  • चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स का मुनाफा 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
₹500 के पार गया ज्वेलरी कंपनी का शेयर, 12% उछला भाव, आपका है दांव?

Kalyan jewellers share: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार की रिकवरी के बीच कल्याण ज्वेलर्स के शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और भाव 519.15 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 11.81% बढ़कर 512.10 रुपये पर थी। शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 794.60 रुपये और 337 रुपये है। 2 जनवरी 2025 को इस शेयर की कीमत 52 हफ्ते के हाई यानी 794.60 रुपये पर थी।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल

कल्याण ज्वेलर्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो निवेशकों की मजबूत रुचि और बाजार गतिविधि का संकेत देती है। बढ़ी हुई ट्रेडिंग वॉल्यूम बाजार में भागीदारी को दिखाता है। संभवतः संस्थागत निवेशकों या बड़े पैमाने पर शेयरों की खरीदारी की गई है। शेयर वर्तमान में कई प्रमुख इंडेक्स- NIFTY 500, NIFTY मिडकैप 100, निफ्टी 200, NIFTY मिडकैप 150, NIFTY मिडस्मॉलकैप 400, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी लार्जमिडकैप 250 और निफ्टी टोटल मार्केट शामिल हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स का मुनाफा 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने एक साल पहले समान अवधि में 180.37 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 40 प्रतिशत बढ़कर 7,318.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,243.20 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च 5,004.65 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,024.63 करोड़ रुपये हो गया।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.85 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.15 फीसदी की है। सितंबर तिमाही के मुकाबले देखें तो प्रमोटर्स ने अपनी मामूली हिस्सेदारी घटा दी है। सितंबर तिमाही में 62.90 फीसदी की हिस्सेदारी थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें