Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jupiter Wagons Ltd ready to transform its subsidiary invest 2500 crore rupees

रेलवे सेक्टर की चर्चित कंपनी का बड़ा दांव, सहयोगी कंपनी पर ₹2500 करोड़ खर्च करने की तैयारी, बदल जाएगा नक्शा

  • Jupiter Wagons Ltd ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory Pvt. Ltd का कायाकल्प करने की तैयारी कर ली है। कंपनी 2500 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:00 PM
share Share
पर्सनल लोन

Jupiter Wagons Ltd ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। इस रेलवे स्टॉक ने शेयर बाजारों को बताया है कि सब्सिडियरी कंपनी में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिला है। मंगलवार को Jupiter Wagons Ltd के शेयरों का भाव 2.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 532.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

नाम भी बदला गया

Jupiter Wagons Ltd ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने Bonatrans India Pvt का नाम बदलकर Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory Pvt. Ltd करने का फैसला किया है। Jupiter Wagons Ltd ने कहा है कि वो इस कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। कंपनी अपना सालाना प्रोडक्शन 20,000 फोर्जड व्हीलसेट्स से बढ़ाकर एक लाख करने की तैयारी में है। कंपनी उड़ीसा में अपना प्रोडक्शन सेंटर बनाएगी। माना जा रहा है कि यह यूनिट 2027 में प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

बता दें, कंपनी की नजर भारत के साथ-साथ विदेशी मार्केट पर भी है। उड़ीसा प्लांट का 50 प्रतिशत प्रोडक्शन यूरोपियन देशों और अन्य विदेशी ग्राहकों के लिए रहेगा।

 

ये भी पढ़े:इस सस्ते कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, भाव 100 रुपये से कम

इसी साल मार्च में किया गया था अधिग्रहण

Jupiter Wagons Ltd ने Bonatrans India Pvt का अधिग्रहण इसी साल मार्च में किया था। कंपनी ने तब 271 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, जुलाई में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

रेलवे सेक्टर की इस कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। बीते 3 महीने के अंदर इस कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत तक टूट गया है। हालांकि, इसके बाद भी 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशक 55 प्रतिशत का फायदे में है। बता दें, 2024 में रेलवे स्टॉक का भाव 67 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें