अडानी समूह पर बरकरार है JP मॉर्गन का भरोसा, 4 बॉन्ड को दी ओवरवेट रेटिंग
- ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन द्वारा अडानी ग्रुप के 4 बॉन्ड को ओवरवेट की रेटिंग दी गई है। जेपी मॉर्गन ने अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 3 बॉन्ड और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के एक बॉन्ड को ओवरवेट की रेटिंग दी है।
अमेरिका में लगे आरोपों के बीच गौतम अडानी समूह को अच्छी खबर मिली है। दरअसल, अमेरिकी निवेश बैंकर जेपी मॉर्गन ने अडानी समूह के चार बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। इस रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी में इंटरनल कैश फ्लो का इस्तेमाल करके मात्रा और वृद्धि करने की क्षमता है, जिससे ऋण दबाव की गुंजाइश कम हो जाती है।
किन कंपनियों के बॉन्ड को रेटिंग
जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के तीन बॉन्ड इश्यू और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) के एक बॉन्ड को 'ओवरवेट' रेटिंग दी। इसने अडानी के अन्य पांच बॉन्ड पर न्यूट्रल रुख अपनाया है। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर 'अंडरवेट' है।
तीन तरह की मिलती है रेटिंग
बता दें कि जेपी मॉर्गन बॉन्ड के लिए तीन तरह की रेटिंग देता है - 'ओवरवेट' रेटिंग, जो खरीद की श्रेणी में आती है। वहीं, 'न्यूट्रल' रेटिंग जो यथास्थिति को दर्शाती है। इसके अलावा 'अंडरवेट' रेटिंग बेचने की श्रेणी में आती है।
क्या है जोखिम
जोखिम के बारे में जेपी मॉर्गन के रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) और न्याय विभाग के गौतम अडानी और अन्य पर रिश्वत देने के आरोपों का त्वरित समाधान होता है तो इससे आने वाले बॉन्ड के लिए और अच्छी बोलियां मिलेंगी। इसके साथ ही परिचालन प्रदर्शन में सुधार होगा। बता दें कि अडानी समूह ने अमेरिकी अधिकारियों के अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।
बर्नस्टीन की रिपोर्ट में क्या था
हाल ही में एक अन्य अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म बर्नस्टीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा समय में अडानी समूह की कंपनियों की वित्तीय स्थिति 2023 में हुए हिंडनबर्ग हमले के मुकाबले काफी मजबूत है। रिपोर्ट में कहा गया कि यूएस मामले के बाद भी अडानी समूह की जड़ें चार प्रमुख बिंदुओं जैसे शेयर-गिरवी, लीवरेज, लोन भुगतान और मूल्यांकन में मजबूत बनी हुई हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।