Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़jhunjhunwala backed Baazar Style Retail IPO subscribed 25 percent in 2 hours GMP increased

झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का IPO कुछ ही घंटों में 25% भरा, GMP में उछाल

  • IPO: बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। आईपीओ को पहले दिन दोपहर 12 बजे तक 25 प्रतिशत सब्सक्राइब किया जा चुका था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:35 PM
share Share

Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ आज यानी शुक्रवार को खुल गया है। इस कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है। बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ को अभी तक निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में -

बाजार स्टाइल रिटेल का प्राइस बैंड 370 से 389 रुपये है

बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ 3 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 370 रुपये से 389 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 38 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,782 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 35 रुपये की छूट भी दी है।

 

ये भी पढ़ें:मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक से हाथ मिलाते ही इस शेयर की सोई किस्मत जागी

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 250.10 करोड़ रुपये

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल यानी गुरुवार को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 250.10 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों में 50 प्रतिशत का लॉक इन पीरियड महज 30 दिनों का है। वहीं, बाकि बजे 50 प्रतिशत हिस्सा का लॉक इन पीरियड 90 दिनों का है।

बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ का साइज 834.68 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 38 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 1.77 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला भी 2.72 मिलयन शेयर आईपीओ के जरिए बेच रही हैं। उनके अलावा कई अन्य निवेशक भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं।

ग्रे मार्केट की स्थिति मजबूत

इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मजबूत जीएमपी से निवेशकों को बेहतर लिस्टिंग की उम्मीद है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग के दौरान दिखा तो आईपीओ 500 रुपये के पार लिस्ट हो सकता है।

कर्मचारी आईपीओ के लिए खर्च कर रहे हैं खूब पैसा

इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ 12.27 मिनट तक 25 प्रतिशत भर गया था। रिटेल कैटगरी में 0.42, एनआईआई कैटगरी में 0.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। सबसे अधिक कर्मचारियों के सेक्शन में आईपीओ सब्सक्राइब किया गया था। दोपहर तक आईपीओ को 3 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें