जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर बेचते दिखे निवेशक, साल 2030 तक के लिए है ये प्लान
Jammu and kashmir Bank share: बता दें कि शेयर पिछले 7 अप्रैल को 82.01 रुपये पर शेयर था, जो 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 137.90 रुपये है। यह भाव पिछले साल जून महीने में था।

Jammu and kashmir Bank share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर में बुधवार को सुस्ती थी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस प्राइवेट बैंक के शेयर 2 फीसदी तक टूट गए और भाव 90 रुपये पर आ गया। बता दें कि शेयर पिछले 7 अप्रैल को 82.01 रुपये पर शेयर था, जो 52 हफ्ते का लो भी है। वहीं, इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 137.90 रुपये है। यह भाव पिछले साल जून महीने में था।
बैंक का क्या है प्लान
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जम्मू-कश्मीर बैंक के एमडी और सीईओ अमिताव चटर्जी ने बताया कि बैंक का लक्ष्य 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है। उन्होंने कहा कि बैंक पिछले तीन वित्त वर्षों से रिकॉर्ड मुनाफा कमा हर साल अपने मानक को ऊंचा उठा रहा है। बता दें कि बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2,000 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया। वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़ा है।
20 राज्यों में उपस्थिति
चटर्जी ने साथ ही कहा कि बैंक की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में मजबूत उपस्थिति है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में भी इसकी अच्छी उपस्थिति है। उन्होंने कहा- हम देश के 20 अन्य राज्यों में मौजूद हैं। इससे हमें विविधीकरण का अवसर मिलता है। हम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में वृद्धि की अपनी रणनीति पर केंद्रित हैं, साथ ही हम देश के अन्य हिस्सों में भी अपने खंड में विविधता लाने की कोशिश करेंगे।
मार्च तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में जम्मू-कश्मीर बैंक का नेट प्रॉफिट आठ प्रतिशत से अधिक घटकर 584.54 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 638.67 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 531.51 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च तिमाही में उसके प्रॉफिट में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय 15 प्रतिशत बढ़कर 3,616.16 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2023-24 की इसी तिमाही में यह 3,134.74 करोड़ रुपये रही थी।