Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़iti shares jump after getting a big order to make EVMs from West Bengal Election Commission

पश्चिम बंगाल के चुनाव आयोग से मिला EVM बनाने का बड़ा ऑर्डर, ITI के शेयर उछले

  • ITI Share Price Today: आईटीआई लिमिटेड को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहला ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में आज तेजी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 09:37 AM
share Share

ITI Share Price Today: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहला ऑर्डर मिला है। कोलकाता में डेमो के बाद उसे पश्चिम बंगाल के चुनाव आयोग से 500 ईवीएम सेट का ऑर्डर मिला। इस महत्वपूर्ण अपडेट के बाद आईटीआई के शेयरों में उछाल है और शुरुआती कारोबार में ही ये 3 फीसद से अधिक उछलकर 310 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। आज एनएसई पर आईटीआई के शेयर 313 रुपये पर खुले और चंद मिनटों में ही 315.50 रुपये पर पहुंच गए।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, स्वदेशी 'मल्टी पोस्ट ईवीएम' को एसईसी/टेक्निकल स्टैंडिंग कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिए गए निर्देशों के अनुसार आईटीआई द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया था और राज्य चुनाव आयुक्तों की एक स्थायी समिति द्वारा अप्रूव किया गया था।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर खुले

फास्ट-ट्रैक आधार पर होगी डिलीवरी

ये ईवीएम चुनाव आयोग की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का अनुपालन करते हुए गुणवत्ता मानदंडों के साथ आईटीआई की फैक्ट्रियों में निर्माण किया जाएगा। पश्चिम बंगाल एसईसी को दी गई प्रतिबद्धताओं के अनुसार इन्हें फास्ट-ट्रैक आधार पर डिलीवर किया जाएगा।

कहां इस्तेमाल होंगे ये ईवीएम

इन मल्टी पोस्ट ईवीएम का उपयोग ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, निगमों या किसी भी संस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए किया जा सकता है, जहां लोकतांत्रिक चुनावों की आवश्यकता होती है। इस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग लोकसभा/विधानसभा चुनावों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सिंगल पोस्ट मशीन के रूप में भी किया जा सकता है।

आईटीआई के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, "आईटीआई को पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयोग के लिए ईवीएम बनाने का अपना पहला ऑर्डर मिलने पर खुशी है और हम इस अवसर का उपयोग आईटीआई लिमिटेड को एक प्रौद्योगिकी निर्माता के रूप में फिर से स्थापित करने के लिए करना चाहेंगे। क्योंकि, हम भारत में ईवीएम निर्माताओं की विशिष्ट सूची में शामिल हो जाएंगे।"

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें