Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC share hits record high market cap crosses 6 lakh 50 crore for the first time should you buy

बाजार की ऐतिहासिक तेजी के बीच ITC शेयर ने बनाया रिकॉर्ड, ₹530 के पार जाएगा भाव!

  • तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 523.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। इस तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटल 6 लाख 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 03:51 PM
share Share

ITC share price: सिगरेट से आटे तक के कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयरों की भारी डिमांड है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 523.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। इस तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटल 6 लाख 50 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

कंपनी की खबर

आईटीसी ने 25 सितंबर को घोषणा की कि उसे स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 1,413 अनिवार्य रूप से कन्वर्टेबल प्रेफेंशियल शेयर आवंटित किए गए हैं। इसके बाद स्प्राउटलाइफ में आईटीसी की हिस्सेदारी ₹255 करोड़ के कुल निवेश पर इसकी शेयर पूंजी का लगभग 47.50% हो गया है। बता दें कि स्प्राउटलाइफ एक स्टार्ट-अप है जो ट्रेडमार्क 'योगा बार' के तहत खाद्य उत्पादों के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगा हुआ है। वर्तमान में ऑफलाइन स्टोर्स में बढ़ती उपस्थिति के साथ इसकी ऑन-लाइन बिक्री (डी2सी, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आदि) में मजबूत उपस्थिति है।

शेयर की रफ्तार

आईटीसी के शेयर की कीमत में धीरे-धीरे वृद्धि देखी गई है। पिछले तीन महीनों में यह लगभग 22% बढ़ गया है। स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) 12% से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक वर्ष में यह 17% से अधिक बढ़ी है। वहीं, विश्लेषक आईटीसी शेयरों पर तब तक उत्साहित हैं जब तक वे ₹500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बने रहते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

चार्टविजार्ड एफजेडई और जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के संस्थापक मिलन वैष्णव ने मिंट से कहा -मुझे उम्मीद है कि आईटीसी के शेयर मजबूत रहेंगे और वृद्धिशील ऊंचाई हासिल करेंगे। मिलन वैष्णव ने कहा कि आईटीसी के शेयर ₹500 के स्तर से ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है। उनका अनुमान है कि आईटीसी के शेयर ₹530 - ₹538 लेवल तक जा सकते हैं। अगर शेयर 500 रुपये के नीचे आते हैं तो गिरावट देखी जा सकती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें