Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IT stocks soared in such a way that life came back to the sluggish market

आईटी शेयरों ने ऐसी भरी उड़ान कि सुस्त मार्केट में आ गई जान

  • Nifty IT Index Boom: इन्फोसिस, एचसीएलटेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा के दम पर सेंसेक्स 82,004.35 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी एलएंडटी माइंडट्री, विप्रो और इन्फोसिस के दम पर ऑल टाइम हाई 25,114.05 पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 06:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

Nifty IT Index Boom:आज सुस्त शेयर मार्केट में आईटी शेयरों ने जान फूंक दी। इन्फोसिस, एचसीएलटेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा के दम पर सेंसेक्स 82,004.35 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी एलएंडटी माइंडट्री, विप्रो और इन्फोसिस के दम पर ऑल टाइम हाई 25,114.05 पर पहुंच गया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में जबर्दस्त उछाल है। यह 2.32 पर्सेंट ऊपर 42675.10 के लेवल पर पहुंच गया है।

निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों के शेयर में बंपर उछाल नजर आ रहा है। इनमें सबसे अधिक उड़ान एलटीआई माइंडट्री ने भरी है। 12 बजे के करीब यह 6.06 पर्सेंट की उछाल के साथ 6100 रुपये पर पहुंच गया है। कोफोर्ज में 3.85 पर्सेंट की तेजी है और यह 6314.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। विप्रो भी आज उछल रहा है। इसमें 3.74 पर्सेंट की उछाल है। दोपहर में यह 536.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

एम्फेसिस में 2.77 पर्सेंट की बढ़त है। इसमें 84 रुपये प्रति शेयर की बढ़त है। अब यह 3118 रुपये पर पहुंच गया है। इन्फोसिस में 2.61 पर्सेंट की तेजी है। अब यह 1949.60 रुपये पर पहुंच गया है। पर्सिस्टेंट में 2.59 पर्सेंट की बढ़त है। अब यह 5036.75 रुपये पर है।

इनके अलावा एलटीटीएस भी 2.23 पर्सेंट उछलकर 5610 रुपये पर पहुंच गया है। एचसीएल टेक में 1.43 पर्सेंट की तेजी है। अब यह टेक शेयर 1736 रुपये पर है। टीसीएस भी 1.20 पर्सेंट ऊपर 4551 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। टेक महिंद्रा में सबसे कम तेजी है तो वह भी 1.14 पर्सेंट की है। अब यह 1643.20 रुपये पर पहुंच गया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें