3 एक्सपर्ट्स के इन टॉप 10 ब्रेकआउट शेयरों को आज खरीदने में है समझदारी
- Stocks to buy: आज आप पेटीएम, धानी सर्विसेज, अम्बर एंटरप्राइजेज, फोर्टिस हेल्थकेयर, एडीएफ फूड्स, पावर ग्रिड , जिंदल स्टील, गेल इंडिया लिमिटेड, डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
Stocks to buy: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 5 ब्रेकआउट स्टॉक पेटीएम, धानी सर्विसेज, अम्बर एंटरप्राइजेज, फोर्टिस हेल्थकेयर और एडीएफ फूड्स को देखने की सलाह दी है। दूसरी ओर आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने आज के लिए तीन स्टॉक आइडिया दिए हैं। लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने भी आज दो शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन स्टॉक पिक्स में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड और अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड हैं।
सुमीत बगड़िया के स्टॉक
पेटीएम: सुमीत बगड़िया ने पेटीएम को 845.40 में खरीदने की सलाह दी है। लक्ष्य 905 रुपये रखा है और स्टॉप लॉस 816 रुपये पर लगाने को कहा है।
धानी सर्विसेज: बगड़िया ने धानी को 73.55 में खरीदने, टार्गेट प्राइस 79 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस 71 रुपये पर लगाने को कहा है।
अम्बर एंटरप्राइजेज : 6545.60 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 6750 रुपये का रखें और और स्टॉप लॉस 6317 रुपये पर लगाना न भूलें।
फोर्टिस हेल्थकेयर: 680.70 रुपये में खरीदें, टार्गेट 728 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 657 रुपये पर लगाकर चलें।
एडीएफ फूड्स : 302.75 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 324 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 292 रुपये पर लगाना न भूलें।
गणेश डोंगरे के शेयर
पावर ग्रिड : डोंगरे ने पावर ग्रिड को 335 रुपये के लक्ष्य के लिए 315 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 325 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड: डोंगरे ने जिंदल स्टील एंड पावर को 895 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 860 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 871 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
गेल इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने गेल को 185 रुपये में खरीदने की सलाह दी है साथ में 193 रुपये के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस को 180 रुपये पर रखने की राय दी है।
अंशुल जैन के शेयर
दिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड: अंशुल जैन ने डिवीज लैबोरेटरीज को 5977 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 5937 रुपये और 6077 रुपये टार्गेट प्राइस रखने को कहा है।
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड: अंशुल जैन ने अंबर एंटरप्राइजेज को 6530 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 6450 रुपये पर रखते हुए टार्गेट प्राइस 6750 रुपये रखा है।
इनपुट: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।