Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़It is wise to buy these 4 stocks available for less than rs 100 today

₹100 से कम में मिल रहे इन 4 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

  • Stocks under Rs 100 Buy today: एसजेवीएन, एनएमडीसी, जीएमआर एयरपोर्ट्स और एसपीआईसी। आइए देखें आज इन्हें किस भाव पर खरीदें, कब प्रॉफिट बुक करें यानी टार्गेट प्राइस क्या रखें और गिरावट की दशा में नुकसान कम हो, इसके लिए स्टॉप लॉस कहां लगाएं।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 19 Feb 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
₹100 से कम में मिल रहे इन 4 शेयरों की आज खरीदारी में है समझदारी

Stocks under Rs 100 Buy today: इंट्राडे में आज 100 रुपये से कम के शेयर खरीदने के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स महेश एम ओझा, जो हेनसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी रिसर्च के पद पर है, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन चार इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एसजेवीएन, एनएमडीसी, जीएमआर एयरपोर्ट्स और एसपीआईसी शामिल हैं। आइए देखें आज इन्हें किस भाव पर खरीदें, कब प्रॉफिट बुक करें यानी टार्गेट प्राइस क्या रखें और गिरावट की दशा में नुकसान कम हो, इसके लिए स्टॉप लॉस कहां लगाएं।

महेश एम ओझा के शेयर

एसजेवीएन (SJVN): 100 रुपये से कम में शेयर खरीदने के लिए ओझा ने एसजेवीएन को 88 रुपये से 89 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। एसजेवीएन का टार्गेट प्राइस 91 रुपये, 94 रुपये, 96 रुपये और 98 रुपये पर रखने के साथ 86 रुपये से नीचे का स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।

एनएमडीसी (NMDC) : महेश एम ओझा ने एनएमडीसी को 62 से 63 में खरीदने और 64.25 रुपये, 65.50, 67 रुपये का टार्गेट रखने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस 60.50 से नीचे लगाने को कहा है।

ये भी पढ़ें:3 एक्सपर्ट्स ने दिए मार्केट टिप्स, आज इन 8 शेयरों पर लगाएं दांव

सुगंधा सचदेवा का शेयर

जीएमआर एयरपोर्ट्स : सुगंधा सचदेवा ने जीएमआर एयरपोर्ट्स को 69.90 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 72.20 रुपये रखने और स्टॉप लॉस 68.30 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।

अंशुल जैन का इंट्राडे स्टॉक

SPIC: अंशुल जैन ने SPIC को 76.50 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 80 रुपये और स्टॉप लॉस 75 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें