IPO से 500% की तेजी, एक्सपर्ट बोले और बढ़ेगा भाव, दिया नया टारगेट प्राइस
- IREDA Share Price: सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों की कीमतों में आईपीओ प्राइस से 500 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
IREDA Target Price: सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। जून के महीने में इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयरों का भाव बढ़ा है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक को अच्छी पसंद बताया है।
IREDA टारगेट प्राइस क्या है?
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि 250 रुपये के स्तर पर यह स्टॉक अगले 12 महीनों में पहुंच सकता है। आज कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 209.85 रुपये है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 215 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 49.99 रुपये है।
जनवरी में 77% की तेजी
साल 2024 में इरेडा के शेयरों में अबतक 90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। बीते 3 महीने की बात करें तो स्टॉक का भाव 43 प्रतिशत चढ़ चुका है। फरवरी में इरेडा के शेयरों की कीमतों में 17.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, मार्च में यह स्टॉक का भाव 9.4 प्रतिशत गिरा था। बता दें, जनवरी में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।
पिछले साल नवंबर में आया था IPO
इरेडा का आईपीओ नवंबर 2023 में आया था। एलआईसी के बाद यह दूसरी सरकारी कंपनी थी जिसका आईपीओ आया था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 509 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली चुकी है। कंपनी की स्थापना 1987 में हुई थी। कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले सोच-समझ कर फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।