Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ireda share price jumped 7 percent today investors cheers

IREDA के निवेशकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 7% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

  • IREDA Share Price: इरेडा के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में 3 दिन लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट पर ब्रेक लग गया।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Sat, 20 July 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

IREDA Target Price: इरेडा के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में 3 दिन की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई थी। शुक्रवार को इस सरकारी कंपनी का भाव 7 प्रतिशत के इजाफे के साथ 275 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। जोकि आल टाईम हाई 310 रुपये से 13.22 प्रतिशत कम है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 272.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

तीन दिन के गिरावट पर लगा ब्रेक

हाल के कुछ सत्रों के दौरान इरेडा के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे एक वजह ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म फिलिप कैपिटल ने रेटिंग को घटा दिया था। बता दें, कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:HDFC Bank ने Q1 रिजल्ट का किया ऐलान, सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 35% बढ़ा

ब्रोकरेज हाउस ने दिया है बेचने की सलाह

फिलिप कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी का लोन ग्रोथ वित्त वर्ष 24 से वित्त वर्ष 26 के दौरान 25 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ेगा। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि मार्जिन दबाव के कारण इनकम ग्रोथ और लोन ग्रोथ में तालमेल नहीं रख पाएगी।

ब्रोकरेज हाउस ने ‘Sell’ का टैग लगाया है। ब्रोकरेज हाउस ने 130 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यानी मौजूदा प्राइस से 50 प्रतिशत अधिक शेयर घट सकता है।

कैसे थे तिमाही नतीजे?

जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 383 करोड़ रुपये का रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान इरेडा का रेवन्यू 1501 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1143.50 करोड़ रुपये का रहा था। लोन की मंजूरी में 380 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें