32 रुपये में आया IPO, एक साल के भीतर 240 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 655% की तूफानी तेजी
- IPO में इरेडा के शेयर का दाम 32 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 240 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर एक साल के भीतर ही 655% चढ़ गए हैं।
नवरत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा या IREDA) के शेयरों ने एक साल से कम में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इरेडा के शेयर एक साल से पहले ही 32 रुपये से बढ़कर 240 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 655 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। दरअसल, इरेडा का आईपीओ 32 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 241.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
655% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
इरेडा (IREDA) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में इरेडा के शेयर का दाम 32 रुपये था। कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2023 को 50 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ BSE में 59.99 रुपये पर जा पहुंचे थे। लिस्टिंग के बाद से ही इरेडा के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 241.95 रुपये पर बंद हुए हैं। 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इरेडा के शेयर 655 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
इस साल अब तक 131% उछले कंपनी के शेयर
इरेडा (IREDA) के शेयर इस साल अब तक 131 पर्सेंट चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 104.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 241.95 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में इरेडा के शेयरों में 53 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में इरेडा के शेयर 33 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 310 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है। इरेडा का मार्केट कैप 65030 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।