जेनसोल के खिलाफ इरेडा ने दर्ज कराई शिकायत, दोनों कंपनियों के शेयर में भूचाल
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने कहा कि उसने 24 अप्रैल को कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई है।
Gensol Engineering Share: घोटाले से प्रभावित जेनसोल इंजीनियरिंग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन देने वाले दो सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर्स में से एक इरेडा ने बताया कि कंपनी (जेनसोल) के प्रवर्तकों ने उनकी मंजूरी के बिना शेयरहोल्डिंग कम करके कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने कहा कि उसने 24 अप्रैल को कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या कहा इरेडा ने
इरेडा ने शेयर बाजार को बताया- जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों और सहयोगी कंपनियों से संबंधित हालिया घटनाक्रमों के बाद इरेडा ने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के दिशानिर्देशों और कंपनी के उचित परिश्रम प्रोटोकॉल के अनुसार एक आंतरिक समीक्षा शुरू की है। जेनसोल का कर्ज खाता वर्तमान में फंसा है, लेकिन इसे एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इरेडा की जांच और जोखिम समितियां मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं। समीक्षा के परिणाम के आधार पर वसूली के संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। जेनसोल को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से संचार करने के बारे में इरेडा ने कहा कि उसने वे पत्र जारी नहीं किए, जिनका उन्होंने उल्लेख किया है।
ईडी की कार्रवाई
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ छापेमारी की और इसके सह-प्रवर्तक पुनीत सिंह जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद स्थित परिसरों पर छापे मारे गए। कंपनी के प्रवर्तक बंधु - अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी - कथित वित्तीय कदाचार और धन के हेर-फेर के लिए सेबी की रिपोर्ट के बाद संघीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।
इरेडा के शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 4.96% टूटकर 91.05 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। इरेडा के शेयर की बात करें तो 167.40 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 4.40% टूटकर बंद हुआ।