Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRCTC Share dropped to 52 week low despite 341 crore rupee net Profit

341 करोड़ रुपये का मुनाफा, फिर भी टूटकर 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे IRCTC के शेयर

  • IRCTC के शेयर बुधवार को BSE में 3% से अधिक की गिरावट के साथ 721.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद भी आईआरसीटीसी के शेयर धड़ाम हो गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
341 करोड़ रुपये का मुनाफा, फिर भी टूटकर 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे IRCTC के शेयर

आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में तेज गिरावट आई है। आईआरसीटीसी के शेयर बुधवार को BSE में 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 721.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद भी आईआरसीटीसी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 341 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1148.30 रुपये है।

14% बढ़कर 341 करोड़ रुपये रहा है IRCTC का मुनाफा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 14 पर्सेंट बढ़कर 341 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 300 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। आईआरसीटीसी का टोटल रेवेन्यू भी 10 पर्सेंट बढ़कर 1224.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में IRCTC का रेवेन्यू 1115.5 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में IRCTC का इबिट्डा 5.7 पर्सेंट बढ़कर 417 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:IPO ने दिया झटका, लिस्टिंग के साथ ही शेयर में भूचाल, बेचने की होड़, ₹84 पर भाव

कंपनी ने किया है अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए 20 फरवरी 2025 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹100 डिविडेंड बांट रही यह कंपनी, आज फोकस में हैं शेयर, आपके पास है?

5 साल में कंपनी के शेयरों में 130% की तेजी
आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयरों में पिछले 5 साल में 130 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2020 को 311.49 रुपये पर थे। आईआरसीटीसी के शेयर 12 फरवरी 2025 को 721.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में IRCTC के शेयरों में 105 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें