Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investors disappointed with HCL s q3 results shares crash

HCL Tech के तिमाही नतीजों से निवेशक मायूस, शेयर क्रैश

  • HCL Tech Q3 Results Impact: एचसीएल टेक के शेयर आज 1936.10 रुपये पर खुले और 1815.85 रुपये के आज के निचले स्तर तक गिर गए। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब एचसीएल टेक 8.38 पर्सेंट का गोता लगाकर 1822 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। बता

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on

HCL Tech के तीमाही नतीजों से निवेशक मायूस नजर आ रहे हैं। शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक 8 पर्सेंट से अधिक टूटकर 1624.50 रुपये पर आ गया है। हालांकि, सेंसेक्स में 358 अंकों की तेजी है। एचसीएल टेक के शेयर आज 1936.10 रुपये पर खुले और 1815.85 रुपये के आज के निचले स्तर तक गिर गए। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब एचसीएल टेक 8.38 पर्सेंट का गोता लगाकर 1822 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। बता दें HCL टेक्नोलॉजी ने इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तीमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 5.54 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा है।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार एचसीएल टेक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने मांग और सोच-विचारकर किए जाने वाले खर्च में सुधार की उम्मीद जताई और रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 4,350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, एचसीएल टेक क्रैश

लाभ में 8.4 और राजस्व में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि

एचसीएल टेक ने वृद्धि अनुमान के निचले स्तर को बढ़ाकर 4.5 से पांच प्रतिशत कर दिया, जो पहले 3.5 से 5.0 प्रतिशत था। कंपनी की परिचालन आय दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 5.07 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,446 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर लाभ में 8.4 प्रतिशत और राजस्व में 3.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

विजयकुमार ने कहा कि वृद्धि सभी व्यावसायिक खंडों के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा, ''एआई बिजनेस और कर्मचारियों को सशक्त बनाने के साथ, हम परिवर्तनकारी भविष्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। हम सेवाओं और सॉफ्टवेयर पेशकश में अपने एआई-आधारित प्रस्तावों की बढ़ती मांग देख रहे हैं।''

नये सौदों की बुकिंग 2.1 अरब डॉलर रही

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान नये सौदों की बुकिंग 2.1 अरब डॉलर रही। कंपनी के आईटी और व्यापार खंड का राजस्व में सबसे अधिक 71.8 प्रतिशत योगदान रहा। इसके बाद इंजीनियरिंग और आर एंड डी (अनुसंधान एवं विकास) का स्थान रहा। एचसीएल सॉफ्टवेयर कारोबार स्थिर मुद्रा में तिमाही आधार पर 18.7 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत घट गया।

सीईओ ने कहा, ''अमेरिका और यूरोप दोनों क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि हुई है। ऑर्डर पाइपलाइन अब तक के उच्चतम स्तर पर है।'' उन्होंने कहा, ''हमारा मानना है कि 2025 में ग्राहक अपने आईटी निवेश को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हम मांग के माहौल में सुधार देख रहे हैं और विवेकाधीन खर्च में कुछ बढ़ोतरी देखी जा रही है। वे इन्वोवेशन और दक्षता बढ़ाने के लिए निवेश कर रहे हैं। विजय कुमार ने कहा, ‘’हमने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व वृद्धि अनुमान को बढ़ाया है। इसके अनुसार राजस्व में 4.5 से 5.0 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है''

अमेरिका में एचसीएल के 80 प्रतिशत लोग स्थानीय

यह पूछे जाने पर कि क्या इस महीने शपथ लेने जा रहे नए अमेरिकी नेतृत्व का कारोबार पर असर पड़ेगा, मुख्य जन अधिकारी (सीपीओ) रामचंद्रन सुंदरराजन ने कहा कि इसका कंपनी पर शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह 'एच1बी वीजा पर बहुत कम निर्भर है।' उन्होंने कहा, ''अमेरिका में हमारे लगभग 80 प्रतिशत लोग स्थानीय हैं। इसलिए एच1बी पर हमारी निर्भरता उद्योग में सबसे कम-में- से एक है...।''

2,134 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई

सुंदरराजन ने कहा कि एचसीएलटेक ने तिमाही के दौरान 2,134 कर्मचारियों की नियुक्ति की। इससे कर्मचारियों की कुल संख्या 2,20,755 हो गई। मार्च तिमाही के दौरान 1,000 कर्मचारी और नियुक्त किये जाएंगे। उन्होंने नियुक्ति के मोर्चे पर कहा कि कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में वित्त वर्ष 2025-26 में अधिक नियुक्तियां करने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने संख्या नहीं बताई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें