Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investors are fond of mid cap small cap mutual funds invested rs 30342 crores in 6 months

मिड-कैप, स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड पर फिदा हुए निवेशक, 6 महीने में ₹30342 करोड़ डाले

  • पहली छमाही में मिड-कैप म्यूचुअल फंड में 14,756 करोड़ रुपये और स्मॉल-कैप में 15,586 करोड़ रुपये का निवेश आया। इस तरह कुल आंकड़ा 30,342 करोड़ रुपये बैठता है।

Drigraj Madheshia भाषाSun, 20 Oct 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान मिड-कैप (मझोली कंपनियों में निवेश करने वाले एमएफ) और स्मॉल-कैप (छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले) म्यूचुअल फंड योजनाओं पर निवेशक इस कदर फिदा हुए कि करीब 30,342 करोड़ रुपये झोंक दिए। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इन योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न मिला है, जिसके चलते इनके प्रति उनका आकर्षण बना हुआ है। पिछले साल समान अवधि में मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंडों में फ्लो 32,924 करोड़ रुपये रहा था।

स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों में हाई फ्लो को लेकर चिंता

खास बात यह है कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों में हाई फ्लो को लेकर चिंता जता चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक उच्च रिटर्न देने की क्षमता के कारण स्मॉल-कैप और मिड-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:अगर आप सेक्टोरल म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये हैं कुछ नाम?

आने वाले वर्षों में स्मॉल कैप में तेज वृद्धि जारी रहेगी

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) संदीप बागला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''आने वाले वर्षों में स्मॉल कैप में तेज वृद्धि जारी रहेगी। मुझे उम्मीद है कि निवेश जारी रहेगा, क्योंकि भारतीय उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं। स्मॉल कैप कोष को किसी के पोर्टफोलियो आवंटन का अभिन्न अंग माना जाना चाहिए।'' आंकड़ों के अनुसार, पहली छमाही में मिड-कैप म्यूचुअल फंड में 14,756 करोड़ रुपये और स्मॉल-कैप में 15,586 करोड़ रुपये का निवेश आया। इस तरह कुल आंकड़ा 30,342 करोड़ रुपये बैठता है।

ये भी पढ़ें:किस सेक्टर ने किया कमाल और किसका रहा बुरा हाल?

मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में हाई रिटर्न

ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) त्रिवेश ने कहा कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी इन सेगमेंट में मिलने वाला ऊंचा रिटर्न है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक क्रमशः लगभग 20 फीसद और 24 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह निफ्टी और सेंसेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें