Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़International Gemmological Institute IPO subscibe 17 percent on firts day GMP

17% भरा यह IGI IPO, अभी 2 दिन रहेगा ओपन, एक्सपर्ट्स ने दिया सब्सक्राइब टैग

  • IGI IPO : जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को 17 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98,72,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 14 Dec 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

International Gemmological Institute IPO: हीरा ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को 17 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98,72,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल कैटगरी में 70 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 14 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। बता दें, ब्लैकस्टोन समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी के आईपीओ का साइज 4225 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 397 रुपये से 417 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 35 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 14,935 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, यह आईपीओ 17 दिसंबर तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें:2 साल में 2065% का फायदा, कंपनी दे रही 1 शेयर पर 9 शेयर बोनस

क्या चल रहा है जीएमपी?

इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 115 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले 13 दिसंबर को यह आईपीओ 105 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा था।

आईपीओ पर दांव लगाने को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट?

ब्रोकरेज फर्म StoxBox से जुड़ी पलक ने इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट को ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया है। उन्होंने अपने नोट्स में कंपनी की अच्छी वित्तीय स्थिति की तारीफ की है। केजरीवाल रिसर्च एंड इंवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरुण केजरीवाल ने भी ‘सब्सक्राइब’ टैग दिया है। वहीं, स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट ने इस आईपीओ को ‘बाय’ टैग दिया है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें