Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Insolation Energy Share soared more than 10000 Percent in 25 month IPO Price 38 rupee

10900% चढ़ गया यह सोलर शेयर, 25 महीने पहले 38 रुपये पर आया था IPO, 10 टुकड़ों में शेयर बांट रही कंपनी

  • सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी इंसोलेशन एनर्जी के शेयर दो साल से कुछ ज्यादा समय में 10957% उछल गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 4201.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:29 PM
share Share

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी इंसोलेशन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। दो साल से कुछ ज्यादा समय में इंसोलेशन एनर्जी के शेयरों में 10900 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इंसोलेशन एनर्जी का आईपीओ 26 सितंबर 2022 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। इंसोलेशन एनर्जी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 4201.90 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4750 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 595.15 रुपये है।

25 महीने में कंपनी के शेयरों में 10957% की तेजी
इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy) के शेयरों में पिछले 25 महीने में 10957 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 29 सितंबर तक खुला रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 38 रुपये था। इंसोलेशन एनर्जी के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को 100 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 76.10 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 79.90 रुपये पर पहुंच गए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 19 नवंबर 2024 को 4201.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये, 7 रुपये से ₹700 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

शेयरों का बंटवारा कर रही है कंपनी
इंसोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 5 नवंबर 2024 को हुई मीटिंग में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार किया और इसे मंजूरी दी। सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी इंसोलेशन एनर्जी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट रही है। कंपनी ने अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट नहीं फिक्स की है।

ये भी पढ़ें:6 महीने में 565% चढ़ गया यह शेयर, अब बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी

192 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy) का आईपीओ टोटल 192.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 235.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 150.02 गुना दांव लगा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें