Infosys के प्रॉफिट में उछाल, निवेशकों में शेयर बेचने की दिखी बेचैनी
- तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा है। इससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 323,379 हो गई है।
Infosys Q3 result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.46 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,106 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की परिचालन आय तिमाही में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 38,821 करोड़ रुपये थी। इंफोसिस ने तिमाही के दौरान 5,591 कर्मचारियों को जोड़ा है। इससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 323,379 हो गई है।
क्या कहा सीईओ ने
इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा- मौसमी रूप से कमजोर तिमाही के बावजूद हमारी मजबूत राजस्व वृद्धि और सालाना आधार पर वृद्धि के अलावा बेहतरीन परिचालन और मार्जिन, हमारी डिजिटल पेशकश कंपनी की सफलता को दिखाता है। हम अपनी एआई कैपिसिटी को मजबूत करना जारी रखेंगे।
इंफोसिस के सीएफओ जयेश संघराजका ने बताया कि राजस्व वृद्धि और परिचालन मार्जिन विस्तार के साथ कंपनी ने 11.4 प्रतिशत सालाना ईपीएस वृद्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 157 प्रतिशत नेट प्रॉफिट कैश ट्रांजैक्शन कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है।
कंपनी ने की कई बड़ी डील
कंपनी ने इस अवधि में डील को लेकर बताया कि इंफोसिस कॉम्पाज और टेमासेक ने स्टारहब के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। यह सहयोग स्टारहब को कनेक्टिविटी, क्लाउड, साइबर सुरक्षा और अन्य आईसीटी सर्विसेज में इनोवेशन के माध्यम से ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने में मदद करेगा। उसने ओल्ड नेशनल बैंक के साथ अपने मौजूदा सहयोग को बढ़ाया है, जिससे बैंक को व्यावसायिक प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
शेयर में सुस्ती
इंफोसिस के शेयर की बात करें तो यह गुरुवार को बिकवाली मोड में नजर आया। सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी के बीच यह शेयर 1.21% टूटकर 1926.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 2,006.80 रुपये है। यह भाव दिसंबर 2024 में था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।