नारायण मूर्ति ने ₹50 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, माल्या से है लोकेशन का कनेक्शन
- बता दें कि चार साल पहले नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने इसी टावर में 23वीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट के लिए 29 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स में ₹50 करोड़ में लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। 16वीं मंजिल पर स्थित यह अपार्टमेंट 8,400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें चार बेडरूम और पांच कार पार्किंग शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डील ₹59,500 प्रति वर्ग फुट की कीमत पर निर्धारित है। बता दें कि चार साल पहले नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने इसी टावर में 23वीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट के लिए 29 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
किंगफिशर टावर के बारे में
किंगफिशर टावर्स 34 मंजिला लक्जरी आवासीय परिसर है जिसमें लगभग 81 अपार्टमेंट हैं। यह 4 बीएचके के अपार्टमेंट 8000 वर्ग फुट से शुरू होते है और 4.5 एकड़ भूमि पर तीन ब्लॉक में फैले हुए हैं। टावर उस जमीन पर बनाए गए हैं जहां कभी विजय माल्या का पैतृक घर हुआ करता था। बता दें कि यह प्रोजेक्ट 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या की कंपनी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर में विकसित किया गया था। इन लक्जरी अपार्टमेंटों को शुरू में ₹22,000 प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेचा गया था।
कई बड़ी हस्तियों ने की है खरीदारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि किंगफिशर टावर्स में कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इनमें बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ और कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज शामिल हैं। दो साल पहले कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज ने 35 करोड़ रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था।
साल 2017 में एम्बेसी ग्रुप ने इंजीनियरिंग आउटसोर्सिंग कंपनी क्वेस्ट ग्लोबल के चेयरमैन अजीत प्रभु को 50 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट बेचा, जिससे यह बेंगलुरु में अब तक का सबसे बड़ा आवासीय सौदा बन गया। प्रभु ने हेब्बल के पास एम्बेसी वन में 16,000 वर्ग फुट का अपार्टमेंट लगभग 31,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर पर खरीदा। रिपोर्ट्स के मुताबिक किंगफिशर टावर्स में रहने वाला प्रत्येक निवासी एक तिमाही के मेंटेनेंस के लिए ₹5 लाख का भुगतान करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।