Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Infosy share crash impact co founder narayana murthy family wealth loss 1900 crore rs

इंफोसिस के शेयर में भूचाल, नारायण मूर्ति फैमिली को ₹1900 करोड़ का नुकसान

  • इंफोसिस शेयर की क्लोजिंग 5.77% की गिरावट के साथ 1815 रुपये पर हुई। गिरावट की वजह से इंफोसिस के को-फाउंडर और प्रमोटर एनआर नारायण मूर्ति फैमिली को 1900 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on

Infosys share crash: दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर इंफोसिस के शेयर लगभग 6% गिरकर 1,812.70 रुपये पर आ गए। शेयर की क्लोजिंग 5.77% की गिरावट के साथ 1815.10 रुपये पर हुई। इस गिरावट की वजह से इंफोसिस के को-फाउंडर और प्रमोटर एनआर नारायण मूर्ति फैमिली को 1900 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी

दरअसल, इंफोसिस में मूर्ति परिवार के पास कुल 4.02% हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही इंफोसिस के को-फाउंडर और प्रमोटर एनआर नारायण मूर्ति के पास कंपनी की 0.40% हिस्सेदारी थी। इसमें पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास 0.92% हिस्सेदारी थी। इसके अलावा बेटे रोहन मूर्ति के पास 1.62% हिस्सेदारी थी और उनकी बेटी अक्षता मूर्ति (ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी) के पास 1.04% हिस्सेदारी थी। बता दें कि सितंबर तिमाही तक नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास इंफोसिस में मामूली 0.04% हिस्सेदारी थी। मूर्ति परिवार के 5 सदस्यों के पास मिलकर इंफोसिस की 4.02% हिस्सेदारी थी, जिसकी कीमत शुक्रवार की गिरावट के बाद 30,334 करोड़ रुपये रह गई।

इंफोसिस का ग्रॉस नेट प्रॉफिट

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंफोसिस लिमिटेड का ग्रॉस नेट प्रॉफिट इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6106 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6806 करोड़ रुपये का ग्रॉस नेट प्रॉफिट हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 6106 करोड़ रुपये की तुलना में 11.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6506 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 38821 करोड़ रुपये बढ़कर 41764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय महज 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40986 करोड़ रुपये रही थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें