त्योहारों में नहीं बढ़ेगी महंगाई, आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नहीं होंगी बेकाबू: खाद्य सचिव
- Inflation: सरकार का कहना है कि चीनी, खाद्य तेल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर हैं। अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों में उछाल की कोई संभावना नहीं है।
आने वाले फेस्टीव सीजन में आवश्यक वस्तुओं के दाम नहीं बढ़ेंगे। यानी महंगाई नहीं बढ़ेगी। सरकार का कहना है कि चीनी, खाद्य तेल और दूसरी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर हैं। अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों में उछाल की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ सरकार ने अक्टूबर के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को गेहूं का आवंटन बढाने का भी ऐलान किया है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को उचित स्तर पर बनाए रखने में सक्षम है।
आगामी त्योहार के मौसम अच्छा रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में किसी तरह के उछाल की उम्मीद नहीं है। खाद्य तेल की कीमतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तेलों की कीमतों में नरमी का रुख है। खाद्य तेल की कीमतें पिछले वर्ष सितंबर के मुकाबले कम हैं।
गेहूं का बढ़ा हुआ आवंटन जारी रहेगा
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अतिरिक्त गेहूं का आवंटन का जिक्र करते हुए संजीव चोपड़ा ने कहा कि मंत्रियों की एक समिति ने अतिरिक्त 35 लाख टन गेहूं को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ आवंटन 2025 तक जारी रहेगा। इससे संभावित रूप से योजना के तहत गेहूं-चावल के अनुपात को बहाल करने का प्रयास किया जा सकेगा।
खाद्य तेल कंपनियों को सरकार ने दिया निर्देश
खाद्य सचिव ने खाद्य तेल के स्टॉक का जिक्र करते हुए कहा कि शून्य शुल्क पर आयतित 1.3 मिलियन टन खाद्य तेल अभी स्टॉक में हैं। उद्योग को निर्देश दिया गया है कि वह इस स्टॉक को खत्म होने तक मौजूदा कीमतों पर बेचे। उन्होंने कहा कि भंडार खत्म होने के बाद भी शुल्क में वृद्धि के साथ कीमत नहीं बढ़ेंगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी आई है। उन्होंने भरोसा जताया कि त्योहार के मौसम में खाद्य तेलों के दाम स्थिर रहेंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।