Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndiGo TAJ GVK and other airline and hotel stocks are back on the bullish track

तेजी के ट्रैक पर लौटे इंडिगो, TAJ GVK समेत एयरलाइंस और होटल स्टॉक

Airlines and Hotel Stocks: एयरलाइंस और होटल स्टॉक्स ने तेजी के ट्रैक पर वापसी की है। TAJ GVK में सवा दो पर्सेंट की उछाल थी तो इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 1.40 पर्सेंट की तेजी है। शुरुआती सौदों में इंडियन होटल कंपनी भी करीब एक पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on

चीनी वायरस एचएमपीवी के खौफ के चलते सोमवार को शेयर मार्केट में भूचाल आ गया था। इसकी वजह से होटल औरर एयरलाइंस इंडस्ट्रीज के शेयर लुढ़क गए थे। आज इन दोनों सेक्टर्स के स्टॉक्स ने तेजी के ट्रैक पर वापसी की है। TAJ GVK Hotels and Resorts Ltd में सवा दो पर्सेंट की उछाल थी तो इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 1.40 पर्सेंट की तेजी है। शुरुआती सौदों में इंडियन होटल कंपनी भी करीब एक पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा था।

सोमवार को औंधेमुंह गिरे थे एयरलाइंस और होटल शेयर

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन जैसी एयरलाइंस का स्टॉक्स करीब 4.42 फीसदी टूटकर 4262.1 रुपये पर बंद हुआ, जबकि स्पाइस जेट 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 53.02 रुपये पर बंद हुआ। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) और जीवीके समूह के बीच संयुक्त उद्यम टीएजेजीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स लिमिटेड का शेयर 5.26 प्रतिशत गिरकर 421.85 रुपये पर आ गया। टाटा समर्थित वेंचर इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर 3.1 प्रतिशत गिरकर 844.90 रुपये पर आ गए।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

सोमवार को आया था गिरावट का तूफान

बता दें भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने सत्र को 1.5 प्रतिशत से अधिक गिरने के साथ बंद हुए। निफ्टी-50 इंडेक्स 24,000 अंक से नीचे और सत्र में 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1.59 प्रतिशत फिसलकर 77,964 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों में कमजोरी, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट और डॉलर के सोमवार को करीब दो साल के शिखर पर कारोबार करने से भी शेयर बाजार में गिरावट रही।

अंतरराष्ट्रीय यात्रा या यात्री आवाजाही पर बैन नहीं

सरकार ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा या यात्री आवाजाही के संबंध में कोई दिशानिर्देश या नियम जारी नहीं किए हैं। भारत ने एचएमपीवी के कुल पांच मामले दर्ज किए हैं। कर्नाटक में एचएमपीवी के अलावा चेन्नई में दो मामले सामने आए, जबकि अहमदद से एक मामला सामने आया है।

एचएमपीवी के पांच मामलों का पता लगा

भारत ने सोमवार, 6 जनवरी को ही एचएमपीवी के पांच मामलों का पता लगाया। कर्नाटक में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कई श्वसन वायरल रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से पांच में से दो मामलों का पता लगाया था। बाद में चेन्नई में दो और मामलों का पता चला। अहमदाबाद में एक मामले का पता चला।

स्थानीय बंगाली समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि कोलकाता में भी एक मामले का पता चला था। एचएमपीवी वायरस का पता चलने के बाद छह महीने के एक बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चा अब ठीक हो रहा है ।

मंत्री नड्डा ने कहा कि "चिंता करने का कोई कारण नहीं है।" उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत की स्वास्थ्य प्रणाली और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं और किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए तैयार हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें