Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IndiGo promoter offloads 2 percent stake in 3367 crore rs block deal

IndiGo के बिक गए 77 लाख शेयर, निवेशकों में हड़कंप, ताबड़तोड़ बेच रहे शेयर

  • इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 June 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

इंटरग्लोब एविएशन की प्रवर्तक इकाई इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये एयरलाइन में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेच दी है। बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों को 4,362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे ट्रांजैक्शन का मूल्य 3,367.31 करोड़ रुपये बैठता है।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की शेयरधारिता 37.75 प्रतिशत से घटकर 35.76 प्रतिशत रह गई। इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 31.23 लाख शेयर खरीदे, जो इंटरग्लोब एविएशन में 0.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

शेयर बेच रहे निवेशक

इस डील की खबर के बीच इंडिगो के शेयर 4368.20 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 4.26% टूटकर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 5 फीसदी तक टूटकर भाव 4361 रुपये पर आ गया।

कंपनी का डबल हुआ मुनाफा

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एयरलाइन को एक साल पहले की समान तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय 14,600.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपये हो गई।

वाइड-बॉडी का इंडिगो का प्लान

इस खबर के बीच, इंडिगो चौड़े आकार वाले (वाइड-बॉडी) विमानों के लिए विभिन्न वित्तपोषण विकल्पों पर विचार कर रही है। इन विमानों के 2027 में एयरलाइन के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि अप्रैल में इंडिगो ने 30 ए350-900 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर देने और 70 और ऐसे ही विमानों की खरीद का विकल्प रखने की घोषणा की थी। मौजूदा समय में, इंडिगो के पास तुर्की एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के अलावा 360 से अधिक विमानों का बेड़ा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें