Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indigo offer 6000 rupee birbe to remove social media post

Indigo ने किया 6000 रुपये घूस देने का प्रयास, पॉडकास्टर ने लगाया आरोप, चर्चा में पोस्ट

  • पॉडकास्टर और युवा उद्दमी प्रखर गुप्ता ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) पर ‘एक्स’ से पोस्ट हटाने के लिए 6000 रुपये की घूस देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
Indigo ने किया 6000 रुपये घूस देने का प्रयास, पॉडकास्टर ने लगाया आरोप, चर्चा में पोस्ट

पॉडकास्टर और युवा उद्दमी प्रखर गुप्ता ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) पर ‘एक्स’ से पोस्ट हटाने के लिए 6000 रुपये की घूस देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। प्रखर गुप्ता ने अपनी फ्लाइट का समय बदलने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। उनका यह पोस्ट काफी वायरल हुआ है। प्रखर गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी फ्लाइट का पहले से तय समय को बदल दिया था। जिसकी जानकारी उन्हें फ्लाइट की टाइमिंग से 2.5 घंटे पहले दी गई।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आप कैसे फ्लाइट की टाइमिंग को बदल सकते हैं। और उसे प्रीपोन कर सकते हैं। सुबह 4 बजे की फ्लाइट है और मुझे 2.5 घंटे पहले इसकी जानकारी दी जाती है। इसके साथ मुझसे समय से पहुंचने की भी कंपनी उम्मीद कर रही है। 5 मिनट की देरी पर पहुंचने पर मुझे अपना बैग चेक इन करने नहीं देते है। और मुझसे नई फ्लाइट के लिए पेमेंट करने को कहते हैं।”

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की ओपेक और सऊदी अरब से बड़ी अपील, तेल का रेट 1% लुढ़का

प्रखर के प्रवचन पॉडकास्ट के होस्ट कहते हैं कि उन्हें फ्लाइट की टाइमिंग बदलने के लिए कोई ईमेल नहीं भेजा। उन्हें एयरलाइन कंपनी की तरफ बस टेक्सट मैसेज सुबह 4 बजे भेजा गया। पोस्ट में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखर कहते हैं कि कंपनी यात्रियों का समय और पैसा मनमाने ढंग से बर्बाद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन गलतियों के लिए मुआवजा भी नहीं दिया गया।

प्रखर ने कर्मचारियों पर भी लगाए आरोप

अपने पोस्ट में प्रखर ने कहा कि उनके और अन्य पैसेंजर्स के साथ इंडिगो के कर्मचारियों ने गलत तरीके से व्यवहार किया। उन्होंने कर्मचारियों के व्यवहार को गैरपेशेवर बताया। इसके अलावा प्रखर ने टिकट में बदलाव किए जाने पर कीमतों को लेकर भी संदेह प्रकट किया है।

एयरलाइन कंपनी ने क्या कुछ दिया जवाब

इस पूरे प्रकरण पर इंडिगो ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि हम इस पूरे मसले की जांच कर रहे हैं। और जल्द ही इस सुलझाने के बाद आप से सम्पर्क किया जाएगा। इसके जवाब में प्रखर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि एयरलाइन कंपनी ने पोस्ट हटाने के लिए 6000 रुपये की घूस देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “कोई माफी नहीं, ना ही कोई लिखित या मैखिक बात.. हालांकि यह सच है कि सोशल मीडिया पोस्ट दबाव बनाता है। इंडिगो का हेडक्वार्टर इस मसले को अब देख रहा है। लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं की गई है।”

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें