Indian Hume Pipe Company Ltd share surges 15 percent on wed trading day after getting order worth 495 crore rupees पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹495 करोड़ का ऑर्डर, 15% चढ़ गया शेयर, ₹271 पर पहुंचा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Indian Hume Pipe Company Ltd share surges 15 percent on wed trading day after getting order worth 495 crore rupees

पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹495 करोड़ का ऑर्डर, 15% चढ़ गया शेयर, ₹271 पर पहुंचा भाव

  • Stock Order: इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड के शेयर (Indian Hume Pipe Company Ltd) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं।

Arjun Prasad ऐजेंसी, mumbaiFri, 16 Feb 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on
पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹495 करोड़ का ऑर्डर, 15% चढ़ गया शेयर, ₹271 पर पहुंचा भाव

Stock Order: इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड के शेयर (Indian Hume Pipe Company Ltd) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। इससे पहले बुधवार को कारोबार के दौरान इस शेयर में 15% से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। कंपनी के शेयर 271 रुपये के इंट्रा डे हाई पर भी पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है, जिसकी जानकारी कंपनी ने बाजार को दी है। दरअसल, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी ने महाराष्ट्र से 495 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। 

क्या है ऑर्डर? 

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव सिंचाई परियोजना सर्कल के तापी सिंचाई विकास निगम जलगांव से 495.04 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि ऑर्डर वैल्यू में रॉयल्टी, बीमा, जीएसटी, भूमि अधिग्रहण लागत और फसल मुआवजा शामिल नहीं है। कंपनी को यह ऑर्डर वरखेड़े लोंढे सिंचाई परियोजना के प्रेशराइज्ड पाइप डिस्ड्रिब्यूशन नेटवर्क के लिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्यों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए दिया गया है। इस काम में पांच साल तक पूरे सिस्टम का ऑपरेटर और मेंटेनेंस (ओएंडएम) भी शामिल है। कंपनी ने कहा है कि इस परियोजना को 24 महीने के भीतर पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) आधार पर 20% बढ़कर 15.14 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 12.65 करोड़ था। इसकी शुद्ध बिक्री 21% बढ़कर 318.53 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 404.74 करोड़ थी।

बता दें कि इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड ह्यूम पाइप और उससे संबंधित प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी वाटर सप्लाई, सिंचाई, जल निकासी, बिजली उत्पादन और रेल परिवहन जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करती है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।