Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India will be third largest economy by 2031 know projected annual growth and other detail

बस कुछ और साल...दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, S&P ग्लोबल का अनुमान

  • रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

Deepak Kumar भाषाThu, 19 Sep 2024 10:00 PM
share Share

GDP forecast data: अगर सबकुछ ठीक रहा तो वित्त वर्ष 2030-31 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह अनुमान S&P ग्लोबल ने लगाया है। रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने

एसएंडपी ग्लोबल ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा- वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ कारोबारी लेनदेन, लॉजिस्टिक्स में सुधार, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने और सार्वजनिक पूंजी पर निर्भरता कम करने के लिए लगातार सुधारों की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मजबूत वृद्धि संभावनाओं और बेहतर विनियमन के कारण शेयर बाजारों के गतिशील, प्रतिस्पर्धी बने रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रमुख उभरते बाजार सूचकांकों में शामिल होने के बाद से भारत सरकार के बॉन्ड में विदेशी निवेश में वृद्धि हुई है। आगे भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है।

मजबूत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत

रिपोर्ट कहती है कि भारत का करीब 90 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग से होता है, जिससे बढ़ते निर्यात और थोक वस्तुओं के आयात को प्रबंधित करने के लिए मजबूत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है। वहीं, भारत घरेलू ऊर्जा की बढ़ती मांग का सामना कर रहा है। ऐसे में रिन्यूएबल और कम उत्सर्जन वाले ईंधन सहित अन्य टेक्नोलॉजी पर विचार किया जा सकता है। साथ ही अपनी ऊर्जा बदलाव योजनाओं के साथ ऊर्जा सुरक्षा को संतुलित किया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्पादकता में सुधार के लिए कृषि उन्नत प्रौद्योगिकियों तथा नई नीतियों पर निर्भर रहेगी। खाद्य सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सिंचाई, भंडारण और आपूर्ति वितरण जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मुद्दों से निपटने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग आर्थिक वृद्धि बढ़ा सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें