Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India s foreign exchange reserves reach all time high of 645 point 5 billion dollar

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई 645.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह उछलते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंचकर 645.583 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही सोने का भंडार 673 मिलियन डॉलर बढ़कर 52.16 अरब डॉलर हो गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 5 April 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह उछलते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 5 अप्रैल को जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.951अरब डॉलर बढ़कर 645.583 अरब डॉलर हो गया।

पिछले पांच सप्ताहों में कुल 26.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 140 मिलियन डॉलर बढ़कर 642.631 अरब डॉलर हो गया था। बता दें सितंबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 29 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए, फॉरेन करेंसी मुद्रा भंडार का एक मेजर कंपोनेंट है। यह 2.354 अरब डॉलर बढ़कर 570.618 अरब डॉलर हो गया। एफसीए में डॉलर के संदर्भ में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-यूएस यूनिट की तेजी या मंदी का प्रभाव शामिल होता है।

एफसीए में बदलाव आरबीआई के हस्तक्षेप के साथ-साथ रिजर्व में रखी विदेशी संपत्तियों के मूल्य में बढ़त या गिरावट के कारण होता है। रुपये में अतिरिक्त अस्थिरता को रोकने के लिए आरबीआई विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 673 मिलियन डॉलर बढ़कर 52.16 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर 73 मिलियन डॉलर घटकर 18.145 बिलियन डॉलर रह गए। विदेशी मुद्रा भंडार में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत की आरक्षित किश्त की स्थिति भी शामिल है। समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति भी 2 मिलियन डॉलर घटकर 4.66 बिलियन डॉलर रह गई।

विदेशी मुद्रा डेटा जिस सप्ताह से संबंधित है, उस सप्ताह में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.45 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन मामूली साप्ताहिक लाभ दर्ज किया गया था। इस सप्ताह शुक्रवार को घरेलू मुद्रा 0.1 प्रतिशत बढ़कर 83.2950 पर बंद हुई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें