Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India largest cement company announce 700 percent dividend profit rises 36 percent

हर शेयर पर ₹70 डिविडेंड देगी यह सीमेंट कंपनी, प्रॉफिट में बंपर उछाल

  • Stock Dividend: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 29 April 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

Stock Dividend: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 35.24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,258.58 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में प्रॉफिट 1,670.10 करोड़ रुपये रहा था। अल्ट्राटेक सीमेंट ने बताया कि इसी अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.41 प्रतिशत बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये रही। यह वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 18,662.38 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष में कितना प्रॉफिट

अल्ट्राटेक सीमेंट का बीते वित्त वर्ष 2023-24 में प्रॉफिट 38.05 प्रतिशत बढ़कर 7,003.96 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 5,073.40 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 में कुल आय 12.21 प्रतिशत बढ़कर 71,525.09 करोड़ रुपये रही। जनवरी-मार्च तिमाही में अल्ट्राटेक का कुल खर्च 6.67 प्रतिशत बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये रहा। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल आय जनवरी-मार्च तिमाही में 9.42 प्रतिशत बढ़कर 20,554.55 करोड़ रुपये रही।

 

ये भी पढ़ें:₹54 के शेयर ने दिया 427% रिटर्न, निवेशक मालामाल, अब ₹300 के पार जाएगा भाव!
ये भी पढ़ें:ओला कैब्स के CEO ने छोड़ा पद, 4 महीने पहले ही किया था ज्वाइन, छंटनी की भी आशंका

₹70 प्रति शेयर डिविडेंड

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने ₹70 प्रति शेयर या ₹10 प्रत्येक के फेस वैल्सू पर 700% के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड प्रस्ताव को कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है। यह साल 2019 के बाद से कंपनी द्वारा घोषित अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड भुगतान है। पिछले साल कंपनी ने ₹38 प्रति शेयर की घोषणा की थी। अल्ट्राटेक ने कभी भी बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट की घोषणा नहीं की है। इस बीच, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर 2.70% चढ़कर 9962.25 रुपये पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें