₹10000 के निवेश से होगा ₹55.61 लाख का इंतजाम, सरकार देगी 8.2% ब्याज, चेक करें डिटेल
- यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक हिस्सा है। SSY का प्राथमिक लक्ष्य लड़कियों की शैक्षिक आकांक्षाओं को सुनिश्चित करने के अलावा शादी से जुड़े वित्तीय बोझ को कम करना है।
Sukanya Samriddhi Yojana: हर माता-पिता के लिए बेटियों की पढ़ाई या शादी एक बड़ी चिंता रहती है। यही वजह है कि बिटिया के जन्म के साथ ही लोग पैसे के इंतजाम में जुट जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम -सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शानदार विकल्प है। सरकार समर्थित यह बचत योजना है जिसे साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था।
क्या है ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते पर सरकार 8.2% प्रति वर्ष ब्याज दे रही है। बता दें कि सुकन्या समृद्धि पर ब्याज दर हर तिमाही में संशोधित की जाती है। यह छोटी बचत योजनाओं में उपलब्ध सबसे अधिक ब्याज दरों में से एक है।
5 साल की बिटिया के लिए निवेश
अगर आपकी बेटी 5 साल की है और 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर सालाना 1.2 लाख रुपये यानी 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश कर रहे हैं तो 21 साल के बाद योजना में अनुमानित मैच्योरिटी रकम लगभग 55.61 लाख रुपये होगी। इसमें निवेश की गई रकम 17.93 लाख रुपये और 21 साल बाद अर्जित ब्याज 37.68 लाख रुपये है। आप 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं तो मैच्योरिटी की रकम 69.8 लाख रुपये होगी। इसमें 22.5 लाख रुपये के निवेश पर अर्जित ब्याज 47.3 लाख रुपये है।
योजना की डिटेल
सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। योजना में किया गया निवेश धारा 80सी के तहत कटौती के लिए पात्र है, जिसकी अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये है। इस खाते पर जो ब्याज बढ़ता है, जो सालाना चक्रवृद्धि होता है, वह भी आयकर अधिनियम की धारा 10 के तहत टैक्स से फ्री है। मैच्योरिटी/निकासी पर प्राप्त आय भी आयकर से मुक्त है।
सुकन्या समृद्धि योजना की प्रमुख विशेषताओं में से एक इसकी लॉक-इन अवधि है, जो 21 वर्ष तक है। उदाहरण के लिए यदि किसी लड़की के लिए 5 वर्ष की आयु में खाता खोला जाता है, तो यह उसके 26 वर्ष की होने पर मैच्योर हो जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।