Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़in 2 days 369 percent subscribe ipo going to close today GMP Rises

2 दिन में 369 गुना सब्सक्रिप्शन, आज बंद हो जाएगा IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी ने मचाई है गदर

  • Toss The Coin IPO : महज 2 दिन में टॉस दी क्वाइन आईपीओ को 369 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक 600 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है। आज यह एसएमई कंपनी का आईपीओ बंद हो रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

Toss The Coin IPO : शुरुआती दो दिन में टॉस दी क्वाइन आईपीओ को 369 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। कंपनी का आईपीओ आज यानी 12 दिसंबर को बंद हो रहा है। इस आईपीओ का साइज 9.17 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.04 लाख शेयर जारी करेगी। टॉस दी क्वाइन आईपीओ 10 दिसंबर को खुला था। बता दें, यह एसएमई आईपीओ ग्रे मार्केट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद है।

172 रुपये से 182 रुपये प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ के लिए 172 रुपये से 182 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,09,200 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 13 दिसंबर को किया जा सकता है। वहीं, बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 17 दिसंबर, दिन मंगलवार को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री

सब्सक्रिप्शन डीटेल्स

दूसरे दिन की समाप्ति के बाद आईपीओ को 369 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल निवेशकों के सेक्शन में सबसे अधिक 628 गुना और, नान इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स सेक्शन में 255.23 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 0.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। बता दें, एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 2.60 करोड़ रुपये जुटाए थे।

109 प्रतिशत की लिस्टिंग की उम्मीद

आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को 199 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रह था। जोकि पहले दिन ही 109 प्रतिशत की लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है। टॉस दी क्वाइन आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 200 रुपये रहा है। उस नजरिए से भी देखें तो बहुत अंतर नहीं पड़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें