Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़in 10 years people s expenses increased income and savings decreased the habit of taking loans increased

10 साल में लोगों के खर्चे बढ़े, आमदनी और बचत घटी, लोन लेने की बढ़ी आदत

  • बचत कम होने के दो मुख्य कारण है। पहला, अब लोग सोना-चांदी, जमीन, घर और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे है। लोगों का घरेलू खर्च बढ़ा है, जिसकी वजह से शुद्ध वित्तीय बचत में कमी आई है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाताTue, 2 July 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

देश भर में लोगों की शुद्ध बचत में गिरावट और खर्चों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट-2024 से पता चलता है कि लोगों की शुद्ध बचत घटी है। उधर, कोरोना के कारण भी लोगों के बचत करने के व्यवहार में परिवर्तन आया है। रिपोर्ट के मुताबिक बचत कम होने के दो मुख्य कारण है। पहला, अब लोग सोना-चांदी, जमीन, घर और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे है।दूसरा, लोगों का घरेलू खर्च बढ़ा है, जिसकी वजह से शुद्ध वित्तीय बचत में कमी आई है। 

वित्तीय वर्ष 20 22-23 में भारत की सकल बचत दर में सकल शुद्ध प्रयोज्य आय (Gross Net Disposable Income) 29.7 फीसदी थी। इसमें वर्ष 2022-23 में परिवार के प्राथमिक बचतकर्ता की हिस्सेदारी 60.9 प्रतिशत रही है। जबकि, वर्ष 2013-22 के बीच का औसत 63.9 प्रतिशत रहा। इसी तरह से लोगों के पास शुद्ध वित्तीय बचत में 11.3 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 2022-23 में गिरकर 28.9 प्रतिशत रह गई है। जबकि 10 वर्षों का औसत 39.8 प्रतिशत रहा है।

जीडीपी में वित्तीय बचत की हिस्सेदारी कम हुई

लगातार वित्तीय खर्चों में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते शुद्ध रूप से वित्तीय बचत में गिरावट आई है। लोग अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। इसलिए बचत की सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सेदारी कम हुई है। 10 वर्ष के औसत के हिसाब से देखा जाए तो जीडीपी में शुद्ध बचत की हिस्सेदारी 2.7 फीसदी कम हो गई है। एक दशक पहले के आठ फीसदी से घटकर यह 2022-23 में 5.3 फीसदी पर आ गई।

कोरोना काल में बचत बढ़ी

कोरोना महामारी के दौरान घरेलू वित्तीय बचत में इजाफा देखने को मिला था। इस दौरान कुल घरेलू बचत 51.7 प्रतिशत तक पहुंच गई, लेकिन उसके बाद जैसे ही लॉकडाउन खुला तो लोगों ने अपनी बचत को संपत्तियों के खरीदने पर खर्च करना शुरू कर दिया। उधर, कोरोना के बाद से लोगों की वित्तीय देनदारियों में भी बढ़ोत्तरी हुई, जिससे लोगों के पास नकदी के रूप में शुद्ध बचत गिरती चली गई।

लोन लेने की प्रवृत्ति बढ़ी

कोरोना के बाद से लोग शुद्ध बचत को बैंक खातों में एफडी व अन्य रूप में रखने से बच रहे हैं। वहीं, संपत्तियों को खरीदने के लिए लोन लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि कृषि और व्यावसायिक लोन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारत की जीडीपी का 40 फीसदी घरेलू उधार हो गया है, जो दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में इंडोनेशिया, मैक्सिको, पौलेंड और ब्राजिल से अधिक है।

लोगों को शेयर बाजार से मिल रहा अच्छा रिटर्न

रिपोर्ट बताती है कि लोगों को शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न मिल रहा है जो किसी भी बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले ब्याज से कहीं ज्यादा है। सामान्य तौर पर बैंकों में सात से आठ प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिल रहा है, लेकिन शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को तगड़ा रिटर्न मिला है। इसलिए लोग बचत को बैंकों में रखने की जगह जोखिम वाले शेयर बाजार में लगा रहे हैं।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें