शेयर मार्केट में गिरावट का असर, इक्विटी फंड से थोड़ी मायूसी, लेकिन SIP पर भरोसा जारी
- SIP: शेयर मार्केट में जारी अस्थिरता के बावजूद निवेशक बाजार में डटे हुए हैं। जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 39,688 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
शेयर मार्केट में जारी अस्थिरता के बावजूद निवेशक बाजार में डटे हुए हैं। जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 39,688 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। मुख्य रूप से स्मॉल और मिड कैप कंपनियों के शेयरों से जुड़ी योजनाओं में फंड फ्लो के कारण कुल निवेश बढ़ा है। हालांकि, यह दिसंबर, 2024 में दर्ज 41,156 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश से 3.5 प्रतिशत कम है। निवेशकों ने इस क्षेत्र में लगातार 47वें महीने शुद्ध रूप से निवेश जारी रखा है। जनवरी में कुल 12 नए फंड ऑफर पेश हुए, जिनमें 4,544 करोड़ रुपये का निवेश आया।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी योजनाओं में, इन्फ्रा जैसे क्षेत्रवार श्रेणी में निवेशकों ने सबसे अधिक 9,016 करोड़ रुपये का नेट इन्वेस्ट किया। हालांकि, इस सेगमेंट में दिसंबर में हुए 15,331 करोड़ रुपये के निवेश से यह काफी कम है। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में मिडकैप श्में 5,148 करोड़ रुपये जबकि स्मॉलकैप श्रेणी में 5,721 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
एसआईपी और छोटे निवेशकों की भागीदारी
गौरतलब है कि सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी और छोटे निवेशकों की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है। एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक एसआईपी में माह-दर-माह आधार पर मामूली गिरावट आई है, लेकिन लगातार दूसरे महीने इसमें निवेश 26 हजार करोड़ से ऊपर बना रहा। जनवरी में एसआईपी में निवेश दिसंबर के 26,459.5 करोड़ रुपये से घटकर 26,400 करोड़ रुपये पर आ गया। नवंबर में 25,320 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इस अवधि में करीब पांच लाख एसआईपी खाते बंद हुए।
डेब्ट फंड और गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश बढ़ा
जनवरी में डेब्ट फंड में 1.29 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये डाेले। पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की प्रबंधित एसेट जनवरी के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर में 69.33 लाख करोड़ रुपये थी। इक्विटी सेगमेंट की एसेट भी 30.9 लाख करोड़ रुपये से घटकर 29.5 लाख करोड़ रुपये हो गई।
महीना कुल निवेश इक्विटी
जनवरी 2025 66,630 39,688
दिसंबर 2024 72,116 41,156
नवंबर 2024 61,697 35,943
अक्टूबर 2024 74,727 41,887
सितंबर 2024 72,167 34,419
अगस्त 2024 72,542 38,239
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।