Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor parent to fetch 196 time returns from india biggest IPO detail is here

देश के सबसे बड़े IPO से 196 गुना कमाएगी पैरेंट कंपनी, 17 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका

  • आईपीओ में पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर के 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। अनुमान है कि हुंडई मोटर कंपनी में अपने निवेश के लिए 196 गुना या 19,500 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा कमा रही होगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

Hyundai Motor IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ ओपन हो चुका है। यह आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया का है। 15 अक्टूबर को लॉन्च हुआ यह आईपीओ 27,856 करोड़ रुपये का है। इस पर दांव लगाने की आखिरी तारीख गुरुवार, 17 अक्टूबर है। बता दें कि आईपीओ में पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर के 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। अनुमान है कि हुंडई मोटर कंपनी में अपने निवेश के लिए 196 गुना या 19,500 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा कमा रही होगी।

अपर बैंड के हिसाब से समझें

हुंडई मोटर इंडिया के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा गया है कि इसके प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक हुंडई मोटर कंपनी के लिए प्रति इक्विटी शेयर अधिग्रहण की भारित औसत लागत (WACA) 10 रुपये थी। इसका मतलब है कि मूल कंपनी प्राइस बैंड के अपर लिमिट से 196 गुना या 19,500 प्रतिशत का लाभ कमा रही है। इश्यू प्राइस का अपर बैंड 1960 रुपये है।

ब्रोकरेज का क्या है कहना

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज फर्मों का आईपीओ पर पॉजिटिव आउटलुक है। ब्रोकरेज अच्छे वित्तीय रिकॉर्ड, मजबूत ब्रांड रिकॉल, विस्तार योजनाओं, मजबूत बाजार हिस्सेदारी और उत्पादों के प्रीमियमीकरण पर ध्यान केंद्रित करने का हवाला देते हुए लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने का सुझाव देते हैं। हालांकि, घटते कैश स्टोरेज, बड़े इश्यू साइज, भविष्य में संभावित हिस्सेदारी बिक्री जैसे प्वाइंट निगेटिव हैं।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ

यह भारतीय बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये था। इनके अलावा भारत में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस नवंबर, 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर, 2010 में 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। वहीं, रिलायंस पावर ने जनवरी, 2008 में 11,563 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अक्टूबर, 2017 में 11,176 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें