Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor India IPO is valued higher than parent entity check price band date othder details

Hyundai Motor India IPO: अगले सप्ताह से खुल रहा देश का सबसे बड़ा IPO, टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड

  • Hyundai Motor India IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, दक्षिण कोरिया की ऑटोमेकर कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का आईपीओ 15 अक्टूबर से ओपन हो रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 05:28 PM
share Share

Hyundai Motor India IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, दक्षिण कोरिया की ऑटोमेकर कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) का आईपीओ 15 अक्टूबर से ओपन हो रहा है। ब्रोकरेज एक्विटास इन्वेस्टमेंट्स का अनुमान है कि हुंडई मोटर इंडिया का वैल्युएशन पैरेंट कंपनी से ज्यादा रहने वाला है। ब्रोकरेज ने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया का पी/ई रेश्यो 27x है, जबकि मूल हुंडई मोटर कंपनी का पी/ई रेश्यो 5x है। एक्विटास के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया अपनी पैरेंट कंपनी के राजस्व में केवल 6.5 प्रतिशत और प्रॉफिट में 8 प्रतिशत योगदान देती है। इसके बावजूद लिस्टिंग पर पैरेंट कंपनी के बाजार पूंजीकरण का लगभग 42 प्रतिशत वैल्युएशन रहने की उम्मीद है।

27,870 करोड़ रुपये का है यह IPO

बता दें कि यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है। इससे पहले पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने नवंबर, 2021 में 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था। इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर, 2010 में 15,199 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। रिलायंस पावर ने जनवरी, 2008 में 11,563 करोड़ रुपये का आईपीओ और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अक्टूबर, 2017 में 11,176 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें:तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹34 है भाव

कितना है प्राइस बैंड

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का 27,870 करोड़ रुपये (लगभग 3.3 अरब डॉलर) का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। निवेशक इस इश्यू में 17 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तक हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:₹80 के नीचे आ गया टाटा का यह शेयर, कभी ₹290 पर पहुंच गया था भाव, आपका भी है दांव

टूटेगा यह रिकॉर्ड

यह आईपीओ भारतीय उद्योग के लिए भी खास है क्योंकि दो दशक के बाद किसी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपना आईपीओ आ रहा है। इससे पहले जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में आईपीओ लाई थी। हुंडई ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता से ‘हमारी दृश्यता और ब्रांड छवि बढ़ेगी तथा शेयरों के लिए तरलता और सार्वजनिक बाजार उपलब्ध होगा।’ इस विशाल आईपीओ के साथ, हुंडई मोटर इंडिया देश में अपने वाहनों की मजबूत मांग का लाभ उठाना चाहती है। कंपनी को इस पेशकश से “निवेशकों की महत्वपूर्ण रुचि आकर्षित होने की उम्मीद” है। बता दें कि कंपनी 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और यह विभिन्न खंड में 13 मॉडल बेच रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें