Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge fall in the prices of gold and silver gold became cheaper by rs 1133 silver fell by rs 1948

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, ₹1133 सस्ता हो गया सोना, सिल्वर ₹1948 टूटी

  • Gold Silver Price 24 June: आज 24 कैरेट सोना 1133 रुपये सस्ता होकर 71613 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के रेट 1948 रुपये प्रति किलो टूट कर 88718 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 24 June 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 24 June: सर्राफा मार्केट में आज भारी गिरावट नजर आ रही है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को 24 कैरेट सोना 1133 रुपये सस्ता होकर 71613 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के रेट 1948 रुपये प्रति किलो टूट कर 88718 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।

14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव पर एक नजर

24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 72746 रुपये प्रति 10 ग्राम से 1133 रुपये टूटकर 71613 रुपये पर आ गया है।

23 कैरेट गोल्ड का भाव 1129 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 1037 रुपये गिरकर 65598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 850 रुपये सस्ता होकर 52710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 662 रुपये टूटकर 41894 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

चांदी के रेट में 1948 रुपये की गिरावट है और आज यह 88718 रुपये पर आ गया है।

स्रोत: आईबीजेए

जीएसटी के साथ सोने-चांदी के रेट

आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 73465 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 80812 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा।

जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव जीएसटी समेत 67565 रुपये पर आ गया है। जबकि, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 74322 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से मिलेगा।

ये भी पढ़ें:हिंडनबर्ग पर जमकर बरसे गौतम अडानी, कहा हमें बदनाम करने की थी कोशिश

18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55321 रुपये पर है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 60853 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 73761 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 91379 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें