huge fall in the price of gold became cheaper by rs 7900 per 10 grams from all time high सोने के भाव में भारी गिरावट, ऑल टाइम हाई से ₹7900 सस्ता हो गया गोल्ड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge fall in the price of gold became cheaper by rs 7900 per 10 grams from all time high

सोने के भाव में भारी गिरावट, ऑल टाइम हाई से ₹7900 सस्ता हो गया गोल्ड

सोने के भाव अपने ऑल टाइम हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 7,900 रुपये तक गिर चुके हैं। आज यह 804 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 91,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे निचले स्तर को छू गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
सोने के भाव में भारी गिरावट, ऑल टाइम हाई से ₹7900 सस्ता हो गया गोल्ड

Gold Price Today: डॉलर के मजबूत होने, ट्रेड वॉर और भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी की चिंताओं को कम करने के बीच गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। यह 5 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा भाव अपने ऑल टाइम हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 7,900 रुपये तक गिर चुके हैं। आज यह 804 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 91,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे निचले स्तर को छू गया।

इससे पहले बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए। सोने का जून वायदा भाव 1.48% की गिरावट के साथ 92,265 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का जुलाई फ्यूचर कांट्रैक्ट 1.34% की गिरावट के साथ 95,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

क्यों गिर रहा भाव

अमेरिका और चीन ट्रेड डील ने बुलियन मार्केट्स की धारणा को बदल दिया है। व्यापारी और निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन को समाप्त कर रहे हैं और मुनाफावसूली कर रहे हैं।

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने ईटी से कहा, "अप्रैल महीने में अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति में कमी और जून की नीति बैठकों में फेड दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई।" अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड की पैदावार भी बढ़ी और 4.50% के स्तर को पार कर गई और इसने सोने और चांदी की कीमतों को गिराने में मदद की।

ये भी पढ़ें:सीजफायर के बाद लोगों ने बनाया रिस्क लेने का मूड, सोना-चांदी हुए धड़ाम

Gold Price Today: डॉलर के मजबूत होने, ट्रेड वॉर और भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी की चिंताओं को कम करने के बीच गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। यह 5 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा भाव अपने ऑल टाइम हाई 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 7,900 रुपये तक गिर चुके हैं। आज यह 804 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 91,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे निचले स्तर को छू गया।

इससे पहले बुधवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए। सोने का जून वायदा भाव 1.48% की गिरावट के साथ 92,265 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का जुलाई फ्यूचर कांट्रैक्ट 1.34% की गिरावट के साथ 95,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

क्यों गिर रहा भाव

अमेरिका और चीन ट्रेड डील ने बुलियन मार्केट्स की धारणा को बदल दिया है। व्यापारी और निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन को समाप्त कर रहे हैं और मुनाफावसूली कर रहे हैं।

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने ईटी से कहा, "अप्रैल महीने में अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति में कमी और जून की नीति बैठकों में फेड दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई।" अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड की पैदावार भी बढ़ी और 4.50% के स्तर को पार कर गई और इसने सोने और चांदी की कीमतों को गिराने में मदद की।

|#+|

आगे कितना और सस्ता होगा

जैन ने कहा, 'डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और प्रमुख वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से पहले इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है। आज के सत्र में सोने को 3,164-3,140 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 3,210-3,234 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है, और चांदी को 32.10-31.80 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 32.74-33.00 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है।

जैन ने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड में 91,770-91,360 रुपये पर सपोर्ट और 92,650-93,100 पर रेजिस्टेंस है, जबकि चांदी को 94,800-94,200 रुपये पर सपोर्ट और 96,000-96,650 पर रेजिस्टेंस है।

मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा कि सोने को 3,130-3,100 डॉलर पर सपोर्ट मिल रहा है। जबकि, रेजिस्टेंस 3,200-3,220 डॉलर पर है। चांदी को 31.75-31.55 डॉलर पर सपोर्ट है जबकि रेजिस्टेंस 32.30-32.65 डॉलर पर है। घरेलू मार्केट में सोने को 91,350-90,780 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि प्रतिरोध 92,450-92,690 पर है। चांदी को 94,380-93,550 पर सपोर्ट है, जबकि रेजिस्टेंस 95,950-96,750 पर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।