Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge fall in senko gold share 32 percent in 2 days investors panicked after weak q3 results

2 दिनों में 32% टूट गया यह शेयर, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों में भगदड़

  • Stock Crahsed: सेनको गोल्ड के कमजोर तीमाही नतीजों के बाद उसके निवेशकों में भगदड़ मची है। 2 दिन में ही शेयर 32 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। आज इसमें 15% की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को यह 19% टूटा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
2 दिनों में 32% टूट गया यह शेयर, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों में भगदड़

Stock Crahsed: सेनको गोल्ड के कमजोर तीमाही नतीजों के बाद उसके निवेशकों में भगदड़ मची है। दो दिन में ही शेयर 32 पर्सेंट से अधिक टूट चुका है। आज यानी सोमवार, 17 फरवरी को इसमें 15% की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को यह 19% टूटा था। इस गिरावट के साथ सेनको गोल्ड अपने आईपीओ लिस्टिंग प्राइस 431 रुपये से 29% नीचे आ गया है। कंपनी ने 14 जुलाई, 2023 को शेयर मार्केट में डेब्यू किया था। पिछली बार स्टॉक में इसी तरह की गिरावट अक्टूबर 2023 में देखी गई थी, जब एक ही सेशन में इसमें 19% की गिरावट आई थी।

सेनको गोल्ड के शेयर सोमवार को एनएसई पर 338.05 रुपये पर खुले और 304.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गए। 11:30 बजे के करीब 12 फीसद से अधिक लुढ़क कर 313 रुपये के करीब आ गए थे। 2025 में अब तक स्टॉक में 44% से अधिक की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 772 और लो 304.55 रुपये है, जिसे इसने आज ही टच किया है।

सेनको गोल्ड के Q3 के नतीजे, नेट प्रॉफिट में 69% की गिरावट

सेनको गोल्ड का दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के 109.3 करोड़ रुपये की तुलना में 69% गिरकर 33.5 करोड़ रुपये रह गया है। टैक्स के बाद इनकम (PAT) में 50.9% की गिरावट दर्ज की गई है, जो 53.7 करोड़ रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें:अच्छे नतीजों के बाद भी धड़ाम हुए ड्रोन कंपनी के शेयर, महीने भर में ही हो गए आधा

EBITDA और PAT मार्जिन में गिरावट का कारण

कंपनी ने EBITDA और PAT मार्जिन में गिरावट का कारण कस्टम ड्यूटी और हेजिंग लागत को बताया है। हालांकि, कंपनी आगे 7 से 8% EBITDA मार्जिन हासिल करने को लेकर आशावादी है। कंपनी के एमडी और सीईओ सुवांकर सेन ने सीएनबीसी-न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, "कस्टम ड्यूटी और हेजिंग लागत के कारण Q3 में 70 करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ा। दूसरी और तीसरी तिमाही में अतिरिक्त लागत प्रभाव को शामिल किया गया है, जिससे वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

क्या कह रहे एनॉलिस्ट

वित्तीय वर्ष 2025 के लिए, कंपनी को 18-20% के रेवेन्यू ग्रोथ और 7% का EBITDA मार्जिन हासिल करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 के लिए EBITDA मार्जिन का लक्ष्य 7-8% है। कंपनी के अनुसार, Q3 में स्टडेड ज्वैलरी की मांग कमजोर रही, लेकिन Q4 में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

टार्गेट प्राइस में 23% की कटौती

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने सकल मार्जिन में 100 आधार अंकों की कमी का अनुमान लगाया है। एमके ने कम प्रॉफिटेबिलिटी और बिजनेस में ROCE के कारण अपने प्राइस टार्गेट मल्टीपर को 10% कम कर दिया है, जिससे इसके टार्गेट प्राइस में 23% की कटौती की गई है। ब्रोकरेज का मानना है कि सेनको गोल्ड में 52-सप्ताह के हाई के मुकाबले 50% की गिरावट ठीक नहीं है, और मार्जिन अस्थिरता के लिए एक आश्वस्त स्पष्टीकरण री-रेटिंग के लिए मुख्य कारक होना चाहिए।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें