Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़huge fall in gold silver price today 24K gold fell by rs 1029 silver rs 2212

सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड ₹1029 टूटा, चांदी ₹2212 लुढ़की

  • Gold Silver Price Today 19 Dec: आज 24 कैरेट सोना औसतन 1029 रुपये सस्ता होकर 75629 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 2212 रुपये की भारी गिरावट है। आज चांदी 86848 रुपये के औसत रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 19 Dec: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना औसतन 1029 रुपये सस्ता होकर 75629 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 2212 रुपये की भारी गिरावट है। आज चांदी 86848 रुपये के औसत रेट पर खुली। यह रेट आईबीए ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 1029 रुपये लुढ़क कर 75326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड भी 943 रुपये सस्ता होकर 69276 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 772 रुपये गिरकर 56722 रुपये पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 602 रुपये टूटकर होकर 44243 रुपये पर आ गई है।

ये भी पढ़ें:इस साल सोने ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, कैसा रहेगा 2025?

नवंबर महीने में सोने के रिकॉर्ड आयात की जांच

नवंबर में सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद वाणिज्य मंत्रालय इस आंकड़े में किसी तरह की गड़बड़ी की पड़ताल कर रहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोने के आयात में वृद्धि के कारण देश का व्यापार घाटा नवंबर में रिकॉर्ड 37.84 अरब डॉलर पर पहुंच गया। मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि वाणिज्यिक खुफिया और सांख्यिकी महानिदेशालय ने सोने के आयात आंकड़ों की विस्तृत जांच की है। उनका केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा प्राप्त आंकड़ों के साथ मिलान किया जाएगा।

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने के दौरान देश का स्वर्ण आयात 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया, जो मुख्य रूप से त्योहारी मौसम और शादी-विवाह के सीजन की मांग के कारण चार गुना वृद्धि है। नवंबर, 2023 में सोने का आयात 3.44 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें