Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How will Bank Nifty move these 3 shares of Vaishali Parekh can do wonders

आज कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल, वैशाली पारेख के ये 3 शेयर कर सकते हैं कमाल

  • Stocks to Buy 6 September: निफ्टी 50 को 25,000 अंक पर सपोर्ट मिलेगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स आज 51,000 से 52,000 की रेंज में चलने की संभावना है। एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड खरीदें।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy 6 September: प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख ने आज एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड पर दांव लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि निफ्टी में सुबह के सत्र में तेजी देखी गई और निफ्टी 25,150 जोन के पास कंसॉलिडेट हो गया है। अनुमान है कि निफ्टी 50 को 25,000 अंक पर सपोर्ट मिलेगा और 25,300 अंक पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। बैंक निफ्टी इंडेक्स आज 51,000 से 52,000 की रेंज में चलने की संभावना है।

बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 पिछले बाजार बंद होने के 25,198.70 अंकों की तुलना में 0.21% की गिरावट के साथ 25,145.10 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स पिछले दिन के 82,352.64 अंकों की तुलना में 0.18% की गिरावट के साथ 82,201.16 पर बंद हुआ।

पारेख ने कहा, "निफ्टी को 25,000 के स्तर का महत्वपूर्ण समर्थन मिलेगा और ऊपर की ओर 25,300 के दायरे से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन की जरूरत होगी।बैंक निफ्टी अंडरपरफॉर्म कर रहा है और 53,350 स्तरों के पिछले पीक जोन को फिर से टेस्ट करने के लिए नए ऊपर की ओर बढ़ने के लिए 51,800 जोन से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन की आवश्यकता होगी।"

ये भी पढ़े:अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल, मार्क जुकरबर्ग ने मस्क से लेकर बेजोस तक को पछाड़ा

वैशाली पारेख के सुझाव

1. एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड: एक्साइड इंडस्ट्रीज को 495 रुपये में खरीदें, टार्गेट 520 रुपये का रखें और 485 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।

2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC): इस शेयर को 181 रुपये में खरीदें,186 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 177 रुपये का लगाकर चलें।

3. कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड : कंसाइनर को 310 रुपये में खरीदें, 330 रुपये का टार्गेट रखें और 298 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें